Bangladesh

बांग्लादेश (Bangladesh): भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा समाप्त किया है और इसके बाद प्लेयर्स के पास 40 से अधिक दिनों का ब्रेक मिल गया है. हालाँकि, इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के (IND vs BAN) खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

इस सीरीज में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हो सकती है, जो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) का पत्ता काट सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में इन दोनों प्लेयर्स को कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं.

इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हो सकती है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से विवाद के बाद किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और ऐसे में अब उनकी वापसी हो सकती है.

दरअसल, BCCI का कहना था कि अगर किशन को भारतीय टीम में वापसी करनी है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी होगी. ऐसे में अब किशन बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने खुद को इस टूर्नामेंट के लिए झारखंड के लिए उपलब्ध बताया है.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो गए थे किशन

बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में लौट रहा घातक विकेटकीपर, राहुल-पंत सभी का काट देगा प्लेइंग इलेवन से पत्ता 1

बता दें कि बोर्ड से विवाद के बाद ईशान को BCCI ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. यही नहीं उन्हें टीम में भी नहीं चुना जा रहा था. ऐसे में अब किशन ने घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला कर लिया है और अगर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो वे टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

ईशान ने क्रिकेट बोर्ड के कहने के बावजूद भी रणजी ट्रॉफी खेलने से इंकार किया था और इसकी सजा वे आज तक भुगत रहे हैं. किशन एक समय पर लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहते थे और तीनों फॉर्मेट में भारत के मुख्य खिलाड़ी बन चुके थे. हालाँकि, इस समय वे टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

ऋषभ पंत का हो सकते हैं बैकअप

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया की पहली पसंद के रूप में ऋषभ पंत का नाम आता है. इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन भी किया है.

हालाँकि, किशन को उनके बैकअप के रूप में देखा जा सकता है और उनके अंदर भी पंत की तरह ही प्रतिभा है. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत-पाकिस्तान के बीच होगा WTC फाइनल, सिर्फ टीम इंडिया को करना होगा यह काम