डील हुई पक्की, ऋषभ पंत ने छोड़ी दिल्ली कैपिटल्स, IPL 2025 के लिए 16 करोड़ की रकम में CSK में हुए शामिल 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम को छोड़ सकते हैं. दरअसल, आईपीएल 2024 में निराशानजक प्रदर्शन के बाद ऐसी अटकलें लगाईं जा रहीं थीं कि पंत दिल्ली छोड़ सकते हैं.

हालाँकि, अब ऋषभ ने खुद इसको लेकर संकेत दिया है और फैंस ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि वे दिल्ली को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि पंत को चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बेहद करीबी माना जाता है.

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant छोड़ सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स

बता दें कि पंत और दिल्ली के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसको लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में अब ऐसी ही अटकलें और भी बढ़ गई हैं, जब उन्होंने एक पोस्ट के जरिये खुद इसको लेकर संकेत दिया है.

दरअसल, ऋषभ (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वे साउथ फिल्म के सुपरस्टार रजनीकांत के स्टाइल को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट से ही फैंस ये अंदाजा लगाने लगे हैं कि पंत चेन्नई में शामिल हो सकते हैं.

यहाँ पर देखें तस्वीर-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

 

16 करोड़ में CSK में शामिल हो सकते हैं Rishabh Pant

अगर पंत (Rishabh Pant) की बात करें तो वे चेन्नई में शामिल हो सकते हैं और आईपीएल 2025 में टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल, टीम के लगातार ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ऋषभ को कप्तानी से हटा सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, टीम के ओनर उनके इस फैसले से सहमत नहीं हैं और ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की टीम पंत को रिटेन करती है या फिर नहीं. अगर डीसी उन्हें रिलीज करती है तो उन्हें चेन्नई 16 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

दिल्ली ने रिकी पोंटिंग को कोचिंग पद से हटाया

डीसी की फ्रैंचाइजी ने टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए हेड कोच रिकी पोंटिंग को उनके पद से हटा दिया है. टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही और इसी वजह से उन्हें कोच के पद से हटाया गया है.

ऐसे में अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पोंटिंग के स्थान पर गांगुली को टीम का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है. हालाँकि, इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! संजू-चहल-अभिषेक की हुई वापसी, तो पंत समेत 5 खिलाड़ी बाहर