Debut for Chakravarthy-Jaiswal-Harshit, chance for Pant, India's playing XI fixed for Nagpur ODI!

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने जा रही है और इसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।

नागपुर में होने जा रहे पहले वनडे मैच में भारत की ओर से तीन खिलाड़ी डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। उनके अलावा भारत की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को भी शामिल किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

पहले वनडे में डेब्यू कर सकते हैं चक्रवर्ती-जायसवाल और हर्षित

बता दें कि यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को बीसीसीआई ने पहले ही इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में चुन रखा था और दोनों का डेब्यू भी कन्फर्म था। अब इसमें वरुण चक्रवर्ती का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण ने काफी अच्छा किया था, जिस वजह से उन्हें वनडे सीरीज में भी मौका मिलने जा रहा है। ऐसे में वह यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा के साथ ही वनडे डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

Team India

मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। इस वजह से शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती के चलते रविंद्र जड़ेजा और हर्षित राणा के चलते चोटिल जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठना पड़ सकता है। यही नहीं बल्कि बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के बदले ऋषभ पंत खेल सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए नई 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, चक्रवर्ती समेत 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका