Team India: टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के सेलेक्शन को लेकर यह रिपोर्ट्स सामने निकलकर आ रही है कि अजीत अगरकर दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले 2 युवा ओपनर को डेब्यू करने का मौका दे सकती है. वहीं दूसरी तरफ कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि सेलेक्शन कमेटी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह इन दो युवा खिलाड़ियों को भी टीम स्क्वॉड में मौका दे सकती है.
अभिमन्यु और ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में इंडिया बी और इंडिया सी की कप्तानी कर रहे है अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ ने बतौर खिलाड़ी भी अपनी- अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India0 के स्क्वॉड में ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल करके उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
वाशिंगटन और मानव सुथार को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टीम सेलेक्शन को लेकर यह रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रेस्ट दे सकती है.अगर ऐसा होता है तो इन दोनों ही दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में अजीत अगरकर की अगुवाई में सेलेक्शन कमेटी वाशिंगटन सुंदर और मानव सुथार को टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दे सकती है.
रोहित के बजाए शुभमन को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है. जिस कारण से बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी रेस्ट दिया जा सकता है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, यश दयाल और आकाश दीप