MI-RCB-CSK से 2-2 खिलाड़ियों का डेब्यू, तो शुभमन गिल कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जा सकती है. बता दें कि भारत को लगातार मुकाबले खेलने हैं और इसी कड़ी में उन्हें कंगारुओं का भी सामना करना है.

इस श्रृंखला में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के 2-2 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इन प्लेयर्स को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिल सकता है और उन्हें अपना डेब्यू करने को भी मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill हो सकते हैं कप्तान

MI-RCB-CSK से 2-2 खिलाड़ियों का डेब्यू, तो शुभमन गिल कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 2

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में सौंपी जा सकती है. गिल फिलहाल भारत के उपकप्तान हैं और ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में वही मेन इन ब्लू की कप्तानी करने वाले हैं.

बता दें कि भारतीय टीम अगले साल यानी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और इस दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जायेगी. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में 6 प्लेयर्स को अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वे पहली बार नीली जर्सी में दिखाई दे सकते हैं.

मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई के 2-2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

अगर मुंबई की बात करें तो इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ी नेहाल वढेरा को शामिल किया जा सकता है और वे अपना डेब्यू कर सकते हैं. वढेरा के अलावा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को भी टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है और वे भी पदार्पण कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले प्लेयर्स में सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम शामिल है. उन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है. उनके अलावा महिपाल लोमरोर को भी टीम में चुना जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के भी दो खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं और इसमें युवा खिलाड़ी समीर रिजवी का नाम शामिल है. समीर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उनके अलावा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, महिपाल लोमरोर, नेहाल वढेरा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, आकाश मधवाल, यश दयाल, मुकेश चौधरी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी-ईशान की वापसी, तो अर्जुन-मयंक का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए 15 खतरनाक खिलाड़ियों का चयन