चैंपियंस ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नजर अब आने वाले सभी मुकाबलों में जीत हासिल करने की है. आईपीएल के बाद ही टीम इंडिया को एक अहम दौरा करना है. टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. ये मुकाबला जून और अगस्त के महीने में खेला जाना हैं. इस मुकाबले के लिए चयनकर्ताओं ने लगभग स्क्वॉड का चयन कर लिया है. इस मुकाबले में कुल 17 सदस्यों की टीम हो सकती है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों को मिलने जा रही है जगह.
इन युवा खिलाड़ियों को मौका
वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया में तीन युवा खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं. ये खिलाड़ी है चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेलने वाले अंशुल कंबोज, गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले सई सुदर्शन और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को 17 सदस्यों की इस टीम में शामिल किया जा सकता है.
इन दिग्गजों की होगी वापसी
वहीं इस टीम में तीन अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका मिलने वाला है. दरअसल इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज चितेश्वर पुजारा की वापसी मानी जा रही है. पुजारा के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही श्रेयस अय्यर को भी इसमें मौका दिया जा सकता है. अय्यर अभी अच्छे फॉर्म में हैं और टीम के लिए लंबा स्कोर भी बना रहे हैं. ऐसे में उनको मौका दिया जा सकता है।
भारत की संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गाइकवाड, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), चेतशवर पूजरा, अजिंक्य रहाने, विराट कोहली, श्रयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, अंशुल कंबोज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : फैंस के लिए जैकपॉट सरप्राइज, अनसोल्ड होने वाले केन विलियमसन की हुई IPL 2025 में एंट्री