Team India Squad For England Test Series: इंडियन क्रिकेट टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में बीजी है और इसके बाद वह आईपीएल और फिर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के छोटे भाई कहे जाने वाले खिलाड़ी को मिल सकती है।
साथ ही साथ इस सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में रणजी के कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।
इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेल सकती है Team India
बता दें कि टीम इंडिया को आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जून के महीने में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इंग्लैंड में 20 जून से खेली जाएगी और इसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल करते दिखाई दे सकते हैं। मालूम ही कि आईपीएल 2025 में बटलर गुजरात के लिए खेलते दिखाई देंगे, जिस वजह से कई फैंस दोनों को भाई के तरह ट्रीट कर रहे हैं।
इन स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक़ा
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की स्क्वॉड में जिन 5 रणजी स्टार्स को मौका मिल सकता है उनमें अंशुल कम्बोज, तन्मय अग्रवाल, हर्ष दुबे, यश राठौड़ और हिमांशु सांगवान का नाम शामिल है। बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने रणजी के इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में सबको खेलने का मौका मिल सकता है।
मालूम हो कि इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म की वजह से जबकि जसप्रीत बुमराह फिटनेस के वजह से बाहर हो सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), तन्मय अग्रवाल, यश राठौड़ (WK), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज, हर्ष दुबे और हिमांशु सांगवान।
नोट: अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर काफी आसार हैं कि कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जाए।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ क्रिकेट जगत में कटी अंग्रेजों की नाक, 10 के 10 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता, 3 रन पर पूरी टीम OUT