Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh): टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस श्रृंखला में कुछ प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. बता दें कि भारतीय टीम कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने वाली है.

ब्लैककैप्स के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से युवा सनसनी तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) और स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपना डेब्यू कर सकते हैं. तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया में वापसी देखने को मिल सकती है.

Advertisment
Advertisment

मयंक यादव और Rinku Singh का हो सकता है डेब्यू

मयंक यादव-रिंकू सिंह का डेब्यू, पुजारा-अय्यर की वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 1

दरअसल, इसी साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हमें कुछ खिलाड़ियों के डेब्यू देखने को मिल सकते हैं. इसमें युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का नाम शामिल है. मयंक ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर सनसनी मचा दी थी और उनकी पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी.

मयंक की गति बल्लेबाजों के लिए काल बन जाती है और इसी वजह से उन्हें कीवी टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. उनके अलावा भी इसमें मौका दिया जा सकता है रिंकू (Rinku Singh) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनका औसत भी 50 से भी अधिक का है और इसी को देखते हुए उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.

अगर रिंकू के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 47 मैच खेले हैं, जिसमें करीब 55 की औसत के साथ 3173 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं.

Advertisment
Advertisment

पुजारा और अय्यर की हो सकती है वापसी

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है. पुजारा पिछले लंबे समय से बाहर चल रहे हैं और उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में वापस लाया जा सकता है.

अगर अय्यर की बात करें तो उन्हें इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान ड्रॉप किया गया था लेकिन अब वे वापसी कर सकते हैं. अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4….. टीम इंडिया ने नहीं की कद्र, तो अमेरिका से खेलने पहुंचा ये भारतीय बल्लेबाज, शतक जड़ BCCI को दिया मुंहतोड़ जवाब