Debut of Sachin-Dravid's sons, return of Umran-Chahal, India's B team announced for T20 series against Bangladesh!

India vs Bangladesh T20 Series: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और उस सीरीज में भारतीय टीम को बड़े ही आसानी से 3-0 से जीत हासिल हुई थी। लेकिन भारतीय टीम भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही अगली टी20 सीरीज में हार सकती है, क्योंकि खबरों की मानें तो इस सीरीज में भारत की बी टीम खेलते दिखाई दे सकती है।

यानी कि जूनियर खिलाड़ियों से भरी टीम का बांग्लादेश से मुकाबला हो सकता है। खबरों की मानें तो इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। साथ ही साथ उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल की भी वापसी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन खिलाड़ी बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series)में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Bangladesh से टी20 सीरीज खेलगी टीम इंडिया

Bangladesh Cricket Team

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ अपनी अगली सीरीज साल 2025 में खेलनी है। साल 2025 अगस्त के महीने में भारत को बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां वह बांग्लादेशी टीम (Bangladesh Team) के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी।

इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें सचिन और द्रविड़ के बेटों का डेब्यू हो सकता है। साथ ही साथ भारत के दो स्टार गेंदबाज उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल की भी वापसी हो सकती है, जो कि साल 2023 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

सचिन और द्रविड़ के बेटों का हो सकता है डेब्यू

मौजूदा जानकारी के अनुसार बांग्लादेश (Bangladesh) टी20 सीरीज में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही साथ कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

ऋतुराज गायकवाड़, समित द्रविड़, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, साई किशोर, विजयकुमार विशक, यश दयाल, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें:  शाहरुख खान के चहेते खिलाड़ी को उड़ा ले गईं प्रीति जिंटा, अब पंजाब किंग्स के लिए लगाएगा चौके-छक्के