Team India: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त है, जहां वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। हालांकि फैंस की नजर अब उस आगामी सीरीज पर भी टिकी है, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T 20 फॉर्मेट में होने जा रही है। यह हाई-वोल्टेज सीरीज इंडिया में खेली जाएगी, और इसके लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसमें वैभव-म्हात्रे का डेब्यू और धोनी के भतीजे को टीम में जगह मिल सकती है।
वैभव और म्हात्रे: अंडर-19 से सीधे T20 टीम में
दरअसल इंडिया अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुवाई में टीम ने यूथ ODI सीरीज में जीत दर्ज की और अब यूथ टेस्ट सीरीज में भी अच्छा खेल दिखाया है। खासकर, आयुष म्हात्रे की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ने प्रभावित किया है। बता दे पहले यूथ टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक जड़ा, जबकि 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतक लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
Also Read: ना कोहली, ना सचिन, इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड की धरती पर मचाई थी तबाही, मैनचेस्टर में ठोका तिहरा शतक
आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की परिपक्वता और प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर किया है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में इन्हें T20 टीम में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। बता दे अगर ऐसा होता है तो ये दोनों खिलाड़ी भारत की मुख्य टीम में कदम रखने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे।
9 महीने बाद वापसी रियान पराग की
वहीं दूसरी ओर, जिस खिलाड़ी की वापसी ने फैंस को सबसे ज्यादा उत्साहित किया है, वो हैं रियान पराग। अक्सर “धोनी का भतीजा” कहे जाने वाले रियान, घरेलू क्रिकेट और IPL में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। रिकॉर्ड के हिसाब से रियान पराग ने अब तक भारत के लिए 1 ODI और 9 टी 20I मैच खेले हैं।
उनका प्रदर्शन भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा न रहा हो, लेकिन IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका शानदार फॉर्म (84 मैचों में 1566 रन) चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल बना रहा है। बता दे सिर्फ बल्ले से नहीं, रियान पराग गेंद से भी उपयोगी साबित होते हैं। उन्होंने IPL और घरेलू सर्किट में कई मौकों पर विकेट निकाले हैं, जिससे वह एक परिपक्व ऑलराउंडर के रूप में उभरे हैं। ऐसे में अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में एक बार फिर मौका मिल सकता है, और यह उनकी “दूसरी पारी” की शुरुआत होगी।
संभावित टीम और दिशा
दरअसल, इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल सकते हैं, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। इस स्क्वॉड में कई युवाओं के साथ अनुभवी चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं, लेकिन ध्यान सभी का इन तीन खिलाड़ियों पर होगा — वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और रियान पराग।
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह।
नोट: दक्षिण अफ्रीका के साथ होने जा रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है।