Deepak Hooda

Deepak Hooda: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 मुकाबले खेले है. दीपक हुड्डा को लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस कारण से दीपक हुड्डा इस समय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेल रहे है.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) अब से कुछ वर्ष पहले तक बड़ौदा की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन अब दीपक हुड्डा राजस्थान के लिए खेलते है. ऐसे में आज हम आपको दीपक हुड्डा के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बड़ौदा के लिए खेली गई 293 रनों की पारी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी.

Advertisment
Advertisment

साल 2016 में पंजाब के खिलाफ खेली थी 293 रनों की पारी

Deepak Hooda

साल 2016-17 के रणजी सीजन में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बड़ौदा से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 293 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 293 रनों की पारी में दीपक हुड्डा ने 25 चौके और 6 छक्के लगाए थे. दीपक हुड्डा ने पारी में पंजाब के लिए खेलने वाले सभी गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की पारी की बदौलत ही बड़ौदा की टीम ने अपनी पहली पारी में 529 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Deepak Hooda

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

बड़ौदा और पंजाब के बीच हुए उस रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की 293 रनों की पारी की बदौलत बड़ौदा की टीम ने 529 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने भी मनन वोहरा (Manan Vohra) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की दोहरी शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 670 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद मुकाबला खत्म होने तक बड़ौदा की टीम ने 14 ओवर में 37 रन बनाए थे और इस तरह से पहली पारी में बढ़त हासिल करने के कारण पंजाब की टीम को मुकाबले में विजेता घोषित किया गया.

साल 2021-22 के सीजन से राजस्थान के लिए खेल रहे है दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा (Baroda) के लिए कई सालों तक घरेलू क्रिकेट में खेला है लेकिन उसके बाद साल 2021-22 के रणजी सीजन से दीपक हुड्डा राजस्थान के लिए खेल रहे है. राजस्थान के लिए खेलते हुए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने साल 2023-24 के संस्करण का विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) जीतने में भी राजस्थान के लिए काफी अहम रोल निभाया है.

यह भी पढ़े: अगले एक सप्ताह में पिता बनने जा रहे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, अकाय कोहली को मिलने जा रहे 4 छोटे भाई-बहन