Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दीप्ती शर्मा बनी टी20 की नंबर-1 बॉलर, स्मृति मंधाना फिसली, देखें टॉप-10 खिलाड़ियों की पूरी सूची

Deepti Sharma becomes the number one bowler in T20s, Smriti Mandhana slips down the rankings; see the complete list of top 10 players.

Deepti Sharma and Smriti Mandhana: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीप्ति शर्मा अब दुनिया की नंबर वन टी20 बॉलर बन चुकी हैं। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है। लेकिन दूसरी ओर भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का डिमोशन हो गया है। यानी वो नंबर वन के पायदान से नीचे खिसक गई हैं।

टी20 की नंबर-1 बॉलर बनी Deepti Sharma

Deepti Sharma becomes the number one bowler in T20s
Deepti Sharma becomes the number one bowler in T20s

दरअसल, आईसीसी ने हाल ही में आईसीसी विमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की लिस्ट जारी की और इस लिस्ट में दीप्ति शर्मा टॉप पर दिखाई दे रही हैं। विमेंस टी20 बॉलर्स रैंकिंग में दीप्ति शर्मा 737 अंकों के साथ टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़कर नंबर वन का खिताब अपने नाम किया है।

एनाबेल सदरलैंड के बाद इस लिस्ट में सादिया इकबाल (पाकिस्तान) 732 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) 727 अंकों के साथ चौथे पायदान पर कब्ज़ा किए हुए हैं। इस लिस्ट आगे लॉरेन बेल (इंग्लैंड, 714 अंक), नोनकुलुलेको म्लाबा( दक्षिण अफ्रीका, 705 अंक), जॉर्जिया वेयरहम (ऑस्ट्रेलिया, 704 अंक), चार्ली डीन (इंग्लैंड, 704 अंक), एफी फ्लेचर (वेस्टइंडीज, 702 अंक) और नशरा संधू (पाकिस्तान, 700 अंक) क्रमशः पांचवें से लेकर दसवें पायदान पर हैं।

लॉरा वोल्वार्ड्ट ने ली Smriti Mandhana की जगह

बता दें कि कुछ समय पहले तक आईसीसी विमेंस बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्मृति मंधाना पहले पायदान पर थीं। लेकिन साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट ने उन्हें पछाड़ दिया है। लॉरा वोल्वार्ड्ट इस समय 820 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि स्मृति मंधाना 811 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

इस समय ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर 738 अंक के साथ तीसरे पायदान पर जबकि नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) 714 अंको के साथ चौथे नंबर पर हैं। बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया, 700 अंक), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया, 688 अंक), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड, 669 अंक), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया, 669 अंक), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज, 663 अंक) और जेमिमा रोड्रिग्स( भारत, 658 अंक) क्रमशः पांचव से लेकर दस पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें: U19 एशिया कप फाइनल: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने भारतीय लड़कों पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया

टी20 बैटिंग और वनडे बोलिंग में नहीं हुआ है ज्यादा बदलाव

मालूम हो कि विमेंस टी20 बेटर्स की रैंकिंग में इस समय बेथ मूनी नंबर वन पर कब्जा जमाए हुए हैं और इंडिया की स्मृति मंधाना 766 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। एक से लेकर 8 नंबर खिलाड़ी तक कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि नवें नंबर पर जेमिमा रॉड्रिक्स पांच स्थानों की चलांग लगाकर पहुंच गई हैं।

विमेंस में वनडे बॉलर्स की रैंकिंग में सोफी एक्लेस्टोन का अभी भी टॉप पर कब्जा है। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग और तीसरे पर मारिजैन कप्प हैं। इंडिया की दीप्ति शर्मा इसमें पांचवें पायदान पर हैं। जबकि बाकी के सभी खिलाड़ी काफी समय से एक ही पायदान पर हैं।

FAQs

विमेंस टी20 बॉलर्स रैंकिंग में कौन टॉप पर है?

विमेंस टी20 बॉलर्स रैंकिंग में दीप्ति शर्मा 737 अंकों के साथ टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: मोंटी पनेसर ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!