Delhi Capitals

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए हुए ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल, टी नटराजन, हैरी ब्रूक जैसे स्टार टी20 खिलाड़ियों को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल करके एक मजबूत टीम बनाने का प्रयास किया है.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें निकलकर सामने आ रही थी कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे लेकिन बीते कुछ घंटो से मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के बाद ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के सीजन के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी की फ्रेंचाइजी इस बुजुर्ग खिलाड़ी को प्रदान कर सकती है.

केएल राहुल नहीं फाफ डु प्लेसिस के नाम पर हो रहा है विचार

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए साल 2022 से 2024 के दरमियाँ कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है.

जिसके बाद से अब ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी केएल राहुल अब अधिक प्रेशर न डालकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज 40 वर्षीय बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.

फाफ की कप्तानी में RCB का प्रदर्शन रहा शानदार

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल क्रिकेट में साल 2022 से 2024 के दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई. इन 3 सालों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने 2 बार प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया. जिस कारण से अब दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी भी केएल राहुल (KL Rahul() की जगह फाफ को आईपीएल 2025 के सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है.

फाफ के लिए साबित हो सकता है आखिरी IPL सीजन

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की बात करें तो वो आईपीएल क्रिकेट में पिछले 1 दशक से अभी अधिक समय से खेल रहे है. आईपीएल क्रिकेट में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का प्रतिनिधित्व किया है. अब उनकी उम्र 40 वर्ष हो गई है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के सीजन के बाद फाफ डु प्लेसिस आईपीएल (IPL) क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.

नोट: दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अब तक किसी भी खिलाड़ी को कप्तान के रूप में आधिकारिक तौर पर नियुक्त नहीं किया है. जिस कारण से आर्टिकल में आ रहे है फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल के नाम केवल सोशल मीडिया पर चल रहे रिपोर्ट्स के अनुसार है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नजरअंदाज होने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, संन्यास का कर दिया अधिकारिक ऐलान