दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दाह में हो चुका है. जहाँ पर कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है जबकि कुछ खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है. इस ऑक्शन में कई बड़े सुपरस्टार खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा है.
आईपीएल जीतने के लिए एक अच्छी टीम के साथ साथ एक अच्छे कप्तान का होना बहुत जरुरी होता है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने भी इस आईपीएल में अच्छी टीम बनाने का प्रयास किया है और वो उसमें सफल भी हुए है और अब वो अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के लिए कप्तानी इस खिलाड़ी को दे सकते हैं.
डुप्लेसिस को दिल्ली ने खरीदा
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस है. फाफ डुप्लेसिस पिछले सीजन तक बैंगलोर के कप्तान थे लेकिन इस सीजन उनको आरसीबी की टीम ने रिटेन नहीं किया था जिसकी वजह से उन्हें ऑक्शन में उतरना पड़ा था. आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने डुप्लेसिस को बेस प्राइस पर खरीदा था.
डुप्लेसिस का कप्तानी रिकॉर्ड अच्छा
फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी का प्रदर्शन पिछले साल अच्छा रहा था और उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई थी. हालाँकि उनको एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी ने पिछली बार ऐतिसाहिक कमबैक करते हुए प्लेऑफ में जगह बनायीं थी.
उनकी टीम ने अंतिम 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनायीं थी. डुप्लेसिस 41 साल के होने वाले है लेकिन उनका कप्तानी में रिकॉर्ड काफी अच्छा है जिसकिव जह से उन्हें कप्तानी दी जा सकती है.
डुप्लेसिस बन सकते हैं Delhi Capitals के कप्तान
फाफ की कप्तानी में आरसीबी ने पिछले 3 सालों में 2 बार प्लेऑफ में पहुँचाने में कामयाब हुई थी हालाँकि वो आईपीएल नहीं जीत पायी थी लेकिन डुप्लेसिस के कप्तानी के अनुभव और ट्रॉफी जीतने की काबिलयत को देखते हुए उन्हें इस बार दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जा सकता है. दिल्ली के पास कप्तानी के ज्यादा विकल्प भी नहीं है इसलिए डुप्लेसिस को कप्तान बनाया जा सकता है.