Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सुपर ओवर में Delhi Capitals ने रचा इतिहास, दूर-दूर तक कोई नहीं, DC vs RR मैच में बने कुल 13 बड़े रिकॉर्ड्स

DC vs RR
DC vs RR

IPL 2025 का हालिया मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के रूप में दिल्ली के मैदान में खेला गया था। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। इस मुकाबले में दिल्ली ने 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 188 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और इन्होंने भी इस मुकाबले में 188 रन बनाए। यह मुकाबला सुपर ओवर में गया और सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत हासिल की है। दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड्स बने हैं और हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

DC vs RR मुकाबले के दौरान बने कुल रिकॉर्ड्स

Delhi Capitals created history in the Super Over, no one was far behind, a total of 13 big records were made in the DC vs RR match
Delhi Capitals created history in the Super Over, no one was far behind, a total of 13 big records were made in the DC vs RR match

1. आईपीएल 2025 में जैक फ्रेजर मैकगर्क का प्रदर्शन 

1
38
0
7
0
9

2. दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) मुकाबले में राजस्थान के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पावरप्ले के एक ओवर में 23 रन लुटाए जोकि इस सीजन का दूसरा सबसे मंहगा ओवर था। 

3. जोफ्रा आर्चर के खिलाफ केएल राहुल के आकड़े 

छह पारी
61 गेंदें
90 रन
एक आउट
स्ट्राइक रेट 147.54

4. दिल्ली के मैदान में आईपीएल 2024 से पहले 15 ओवर का औसत स्कोर 160 रन था और दिल्ली ने दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) मुकाबले में 111 रन बनाए थे। 

5. आईपीएल 2024 से अक्षर पटेल का फुल टॉस के खिलाफ प्रदर्शन 

19 गेंदें
22 रन
3 आउट

6. आईपीएल 2025 में जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी 

पावरप्ले: 5 विकेट इकॉनमी रेटिंग 8.07
मध्य ओवर: 1 विकेट इकॉनमी रेट 9.16
डेथ ओवर: 1 विकेट इकॉनमी रेट 14.00

7. आर्चर ने आईपीएल 2025 के आखिरी ओवरों में 14 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं जोकि सबसे खराब है। 

8. 188/5 – 2024 के बाद से दिल्ली में सात आईपीएल मैचों में सबसे कम स्कोर हैं। 

9. एक ओवर में सबसे अधिक गेंद फेंकने वाले गेंदबाज 

11 गेंदें मोहम्मद सिराज बनाम एमआई बेंगलुरु 2023 (ओवर #19)
11 गेंदें तुषार देशपांडे बनाम एलएसजी चेन्नई 2023 (ओवर #4)
11 गेंदें शार्दुल ठाकुर बनाम केकेआर कोलकाता 2025 (ओवर #13)
11 गेंदें संदीप शर्मा बनाम डीसी दिल्ली 2025 (ओवर #20)

10. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक सुपर ओवर के कुल 5 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 4 मुकाबलों में इन्हें जीत मिली है।

11. आईपीएल 2025 में पावरप्ले के दौरान सबसे अधिक इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज 

12.87 आकाश दीप
11.84 मिचेल स्टार्क
11.00 आवेश खान
10.75 स्पेंशर जॉनसन
10.53 डी चाहर/एस ठाकुर

12. दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) मुकाबले में कुलदीप यादव ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में 13 रन लुटाए जोकि इस सीजन इनका सबसे मंहगा ओवर था। 

13. आईपीएल 2022 के बाद पहली मर्तबा कोई मुकाबला सुपर ओवर में गया है। 

इसे भी पढ़ें – Tushar Deshpande की धुनाई कर रहा था ये 4 करोड़ी खिलाड़ी, लंबे-लंबे चौके-छक्के देख Faf du Plessis को हुई जलन, रिएक्शन वायरल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!