Delhi Capitals : ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स का जलवा हर किसी ने देखा है. आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने खूब धाकड़ पारी खेली है. आईपीएल में इनके द्वारा खेले गए इनके धाकड़ प्रदर्शन के बाद भारत में इनके खूब फैंस हैं. इन खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया है वैसा करना हर किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं.
वहीं अब दिल्ली कैपिटल के एक खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसके देखने के बाद आप ये कहेंगे कि ये खिलाड़ी तो इन दोनों से भी बड़ा खतरनाक है. इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज़ 29 गेंदों में ही शतक जड़ दिया. इस तूफानी पारी में इस खिलाड़ी ने खूब चौके और छक्के जड़े. आइए आपको बताते हैं कि आखिर दिल्ली के किस खिलाड़ी ने कमान का प्रदर्शन कर दिखाया है.
इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल
शतक जड़ना अब जितना बड़ा नहीं रहा उससे बड़ा कम गेंदों में धाकड़ पारी खेलना है. दिल्ली कैपिटल के एक खिलाड़ी ने ऐसी धाकड़ पारी खेली जिसे देखने के बाद सभी के दिमाग हिल गए. दरअसल ये कोई और नहीं बलि देखी के बल्लेबाज जेक मैथ्यू फ्रेजर-मैकगर्क हैं.
ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए धाकड़ पारी खेली है. साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए जेक मैथ्यू फ्रेजर-मैकगर्क ने 29 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था.
कैसी रही इस खिलाड़ी की पारी
मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए जेक मैथ्यू फ्रेजर-मैकगर्क ने महज़ 38 गेंदों में शतक जड़ते हुए 125 रन बना डाले, जेक मैथ्यू फ्रेजर-मैकगर्क ने धाकड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने 328.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. जेक मैथ्यू फ्रेजर-मैकगर्क ने इस दौरान 13 गगन चुंभी छक्के जड़े, वहीं उन्होंने 10 चौके भी जड़े. उन्होंने सिर्फ छक्कों से ही 78 रन जड़ें. और चौकों से 40 रन.
कैसा रहा मैच का हाल
अगर मुकाबले की बात करे तो ये मुकाबला साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेला गया था. तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट गवा कर 435 रन बनाए थे. तस्मानिया की ओर से सिल्क ने शतकीय पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 46.4 ओवर की टिक पाई. साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम महज़ 398 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी. और इस मुकाबले को तस्मानिया ने 37 रनों से अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज़ नहीं खेलेंगे विराट कोहली, BCCI के मनाने के बावजूद इस तारीख को लेने जा रहे हैं संन्यास