Delhi Capitals: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच के रिश्ते कैसे है ये बात किसी से छिपी नहीं है. हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से किये गए हमले के बाद भारत ने अपना रुख बिल्कुल साफ़ कर दिया था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का हाथ नहीं छोड़ेगा तब तक उससे कोई बात नहीं होगी जिसके चलते ही भारत ने सिंधु समझौता भी रद्द कर दिया था.
हालाँकि अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रैंचाइज़ी ने पाकिस्तान की घरेलू टी20 लीग पीएसएल की जमकर तरफ करने वाले खिलाड़ी को कप्तान बना दिया है.
Delhi Capitals की फ्रैंचाइज़ी साउथर्न ब्रेव की कप्तानी संभालेंगे विन्स
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड की घरेलू लीग “द हंड्रेड” में फ्रैंचाइज़ी में हिस्सेदारी ली है. दिल्ली कैपिटल्स ने द हंड्रेड की फ्रैंचाइज़ी साउथर्न ब्रेव में हिस्सेदारी ली थी. द हंड्रेड के इस सीजन की शुरुआत के पहले साउथर्न ब्रेव ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. साउथर्न ब्रेव ने द हंड्रेड 2025 के लिए जेम्स विन्स को कप्तान बना दिया है.
Also Read: 48 की उम्र में रिटायरमेंट से वापिस लौटा ‘बल्लेबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन’, अब फिर मैदान पर बरसाएगा कहर
जेम्स विन्स इसके पहले भी साउथर्न ब्रेव के कप्तान थे और अब उन्हें फिर से कंटिन्यू करने को दी जा रही है. जेम्स विन्स की कप्तानी में साउथर्न ब्रेव ने पिछली बार फाइनल खेला था. हालाँकि ओवल इंविंसिबलेस के खिलाफ उन्हें हार का समाना करना पड़ा था.
PSL के चक्कर में रेडबॉल क्रिकेट खेलने से किया था मना
जेम्स विन्स ने आईपीएल के खिलाफ भी बयान दिया हुआ है. उन्होंने कहा था कि “ईसीबी आईपीएल के लिए एनओसी जारी कर रही है जबकि पीएसएल के लिए नहीं दे रही है. आपको बता दें, कि ईसीबी ने घरेलू क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए आईपीएल के अलावा अन्य लीग के लिए एनओसी देने से मना कर दिया था जिसके बाद विन्स ने हैम्पशायर के लिए रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला था जबकि पीएसएल में हिस्सा लिया था.
पीएसएल के लिए की थी जमकर तारीफ
उन्होंने आगे कहा था कि, “पीएसएल काफी छोटा टूर्नामेंट होता है और वो आईपीएल के मुकाबले कम दिन चलता है जबकि आईपीएल काफी लम्बा टूर्नामेंट है इसलिए अगर खिलाड़ी पीएसएल खेलता है तो वो कम घरेलू क्रिकेट मिस करेगा. ये सही नहीं है कि आईपीएल के लिए एनओसी दी जा रही है जबकि पीएसएल के लिए मना किया जा रहा है.”