Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया नया सुपर स्टार, बैटिंग-बॉलिंग- फील्डिंग सब में मचाता धूम, लकी चार्म बन दिलाएगा पहली ट्रॉफी

Delhi Capitals
Delhi Capitals

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन आईपीएल के इस सत्र में बेहतरीन है और इस टीम ने अपने अभियान में कई बड़ी टीमों को करारी शिकस्त दी है। इस टीम के बारे में कहा जा रहा है कि, नीलामी के दौरान इन्होंने कई ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर दांव लगाया था जिनके बारे में कोई जनता नहीं था।

लेकिन ये खिलाड़ी अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और कहा जा रहा है कि, ये टीम इस मर्तबा खिताब भी अपने नाम कर सकती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से दिल्ली के एक खिलाड़ी की चर्चा की जा रही है और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी आसानी से मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकता है।

Delhi Capitals के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहा है ये खिलाड़ी

Delhi Capitals got a new superstar, he is making a splash in batting, bowling and fielding, he will become a lucky charm and get the first trophy
Delhi Capitals got a new superstar, he is making a splash in batting, bowling and fielding, he will become a lucky charm and get the first trophy

IPL 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मैनेजमेंट के द्वारा उत्तरप्रदेश के युवा खिलाड़ी विपराज निगम को स्क्वाड में शामिल किया गया था और इन्होंने इस सत्र में दिल्ली के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। विपराज निगम लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं और इसके साथ ही निचले क्रम में ये अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को पूरी तरह से बदल देते हैं और फील्डिंग में भी इनके पास से बॉल पार नहीं होती है।

Delhi Capitals को चैंपियन बना सकते हैं विपराज निगम

ऑलराउंडर विपराज निगम के बारे में कहा जा रहा है कि, ये जिस हिसाब से आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि, ये टीम को चैंपियन बना सकते हैं। पिछले कुछ सालों से दिल्ली की टीम अंत में ऐसे खिलाड़ी की कमीं से जूझ रही थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही महारथ हासिल रखता हो। लेकिन अब जब विपराज निगम ने इनके लिए बेहतरीन खेल दिखाया तो कहा जा रहा है कि, इन्होंने इस कमीं को पूरी कर दिया है।

इस प्रकार के रहे हैं आकड़े

अगर बात करें बेहतरीन खिलाड़ी विपराज निगम के आईपीएल 2025 में आकड़ों की तो इनके आकड़े बेहतरीन हैं। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए बल्लेबाजी के दौरान 40 की औसत से कुल 40 रन बनाए हैं। तो वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में कुल 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। फील्डिंग करते हुए इन्होंने कई बल्लेबाजों के कैच भी पकड़े हैं।

इसे भी पढ़ें – ‘और भाई बना ली फिफ्टी……’ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे जितेश शर्मा, तो सोशल मीडिया पर बने Meme Material

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!