Jake Fraser-McGurk: ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से युवा टैलेंट का गढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा से दुनिया को महान क्रिकेटर दिए हैं और उन क्रिकेटर्स को निखारने का काम आईपीएल ने किया है। अक्सर आईपीएल में युवाओं को मौका मिलता है। वह यहां पर प्रदर्शन कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह पक्की करते हैं।
ऐसे ही एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk), जिन्हें आईपीएल में प्रदर्शन का मौका। उन्होंने दिल्ली के लिए पिछले साल अपने बल्ले से धूम मचाई थी। फ्रेजर ने कुछ ऐसा ही कारनामा वनडे मैच में भी कर दिखाया है। उन्होंने 50 ओवर के मैच में टी20 वाली पारी खेली। मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने महज 29 गेंदों में शतक जड़कर सबको हैरानी में डाल दिया। तो आईए जानते हैं उनकी इस पारी के बारे में-
Jake Fraser-McGurk ने वनडे में जड़ा शतक
दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक पहचान हांसिल कर ली है। जैक को उनकी धांसू बल्लेबाजी के लिए खूब पसंद किया जाता है। मैकगर्क ने आईपीएल के साथ ही अपने देश में कई करिश्माई पारी खेली है। उन्होंने साल 2023 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए करिश्माई पारी खेली।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे मैच में महज 29 गेंदों में जादूई पारी खेलते हुए शतक जड़ डाला। उस मैच में जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने 38 गेंदों का सामने करते हुए 125 रन बनाए। जिसमें उनके बल्ले से 10 चौके और 13 छक्के आए थे।
यह भी पढ़ें: ‘Jr. Dhoni के साथ ‘Jr. Sachin-Sehwag’ का डेब्यू, सूर्या कैप्टन, अफ्रीका T20I सीरीज में इन 16 खिलाड़ियों को मौका
कुछ ऐसा था मैच का हाल
यह साल 2023 में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू वनडे टूर्नामेंट द मार्श कप में तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने थी। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी तस्मानिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए थे।
इसके जवाब में उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम 398 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। जैक ने भले ही शतक जड़ा लेकिन वह शतक उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था और तस्मानिया ने मैच को 37 रनों से अपने नाम कर लिया।
कुछ ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
23 वर्षीय दांए हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 15 इंटरननेशनल मैच खेले हैं जिनमें 7 वनडे और 8 टी20 मैच शामिल हैं। जिनमें उनके कुल 213 रन हैं। वहीं उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 15 मैच में 385 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की गलती बनेगी भारत की हार का कारण, पांचवें दिन इतने रन बनाकर इंग्लैंड 3-1 से सीरीज पर करेगा कब्जा