दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): आईपीएल को लेकर फ्रैंचाइज़ी अभी से तैयारी में जुट गयी है. कई टीमें अभी से ही कुछ कुछ दिन का प्रैक्टिस कैंप भी लगा चुकी है और लगभग सभी टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान भी कर दिया है. आरसीबी ने भी कल यानी 13 फरवरी को अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. उन्होंने रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया है जबकि अब सिर्फ कुछ ही टीमें बची है जिनके कप्तान और उपकप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों का कार्यक्रम भी आ गया है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान और उप्कप्तान कौन हो सकता हैं.
ऋषभ नहीं हुए Delhi Capitals में रिटेन
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में काफी अच्छा काम किया है और उन्होंने अपनी ताकत के अनुसार अपनी टीम बनायी है. हालाँकि उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबत उनका पुराने कप्तान का नहीं होना है. पिछले सीजन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत थे. हालाँकि कप्तानी में टीम आईपीएल जीतने में सफल नहीं हुए थे. कुछ और कारणों की वजह से उन्होंने इस बार रिटेन नहीं होने का फैसला किया था.
केएल राहुल बन सकते हैं दिल्ली के कप्तान
मीडिया ख़बरों की मानें, तो दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान केएल राहुल को बनाया जा सकता है. राहुल इसके पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके है और वो टीम इंडिया की भी कप्तानी कर चुके है. राहुल इसके पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी कर चुके है. उन्होंने 3 सीजन लखनऊ की कप्तानी की थी जिसमें उनकी कप्तानी में 2 बार टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल हुई थी जबकि एक बार वो क्वालीफाई नहीं कर पायी थी.
अक्षर पटेल बन सकते हैं उपकप्तान
वहीँ अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान बनाया जा सकता है. अक्षर पिछले कई सालों से दिल्ली की टीम का हिस्सा है और उन्हें अभी इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया गया था. अक्षर के प्रदर्शन में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार देखने को मिला है जिसके कारण उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है. यही नहीं वो पहले भी दिल्ली के उपकप्तान रह चुके है.