Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ विशाखापट्नम के मैदान पर खेलेगी.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए अब तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में अब जब आईपीएल 2025 के सीजन शुरू होने में महीने से भी कम का समय बाकि है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट अपने टीम में लीडरशीप का रोल निभाने के लिए इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को चुन सकती है.
केएल राहुल बन सकते है DC के नए कप्तान!
बीते 3 आईपीएल सीजन लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए खेलने के बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बाद उनकी फ्रेंचाइजी केएल राहुल के अनुभव और उनके टी20 क्रिकेट के लिए आंकड़ों को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2025 के सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नए कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है.
फाफ को मिल सकती है उप-कप्तानी की जिम्मेदारी
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)ने भी बीते सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ी को टीम के उप- कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नए उप- कप्तान बन सकते है.
IPL 2025 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का टीम स्क्वॉड
मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा,अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराना विजय और माधव तिवारी
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, अब IPL से भी बाहर होंगे यशस्वी जायसवाल, ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा रिप्लेस