IPL 2025 के पहले मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शानदार तरीके से जीता था और अब दिल्ली अपना दूसरा मुकाबला 30 मार्च के दिन विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए दिखाई देगी। दिल्ली की टीम यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी और इस मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम की तैयारियां तेज हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 2 खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
केएल राहुल की होगी Delhi Capitals की टीम में एंट्री

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। दरअसल बात यह है कि, निजी कारणों की वजह से इन्होंने छुट्टी ली थी। लेकिन दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में ये शामिल होंगे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा दर्शन नलकंडे को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल 2 खिलाड़ियों को रिप्लेस करते हुए दिखाई देंगे।
Delhi Capitals की प्लेइंग 11 से बाहर होंगे ये 2 खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम मैनेजमेंट के द्वारा लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले की प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को मौका दिया गया था। लेकिन इस दौरान इन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया था इसी वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। वहीं इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा चोटिल खिलाड़ी मुकेश कुमार को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। अभी तक मुकेश की इंजरी से जुड़ी हुई जानकारी साझा नहीं की गई है।
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के लिए Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग 11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे।
*इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम मैनेजमेंट के द्वारा आशुतोष शर्मा को मौका दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6…. ट्रेविस हेड के अंदाज में इस कीवी बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, महज 19 गेंदों पर जड़े 88 रन