Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है और ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी के पास सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी. अब देखना होगा कि सभी टीमें किन-किन प्लेयर्स को रिटेन करने वाली हैं.

हालाँकि, अब इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इसमें 4 नामों की संभावना सबसे अधिक है. दिल्ली की टीम अगले तीन सालों को ध्यान में रखते हुए प्लेयर्स को नीलामी में खरीदना चाहेगी और ऐसे में वे कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कुलदीप यादव सहित कुल 4 प्लेयर्स को रिटेन कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

कुलदीप और अक्षर सहित इस विदेशी को रिटेन करेगी दिल्ली

अगर दिल्ली की बात करें तो वे स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को किसी भी हाल पर रिटेन करना चाहेंगे क्योंकि इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया और आईपीएल में दिल्ली के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

अक्षर पटेल की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है और उन्हें भी ये टीम किसी भी कीमत पर रिटेन करना चाहेगी और उन्हें नीलामी में नहीं जाने देगी. अक्षर बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही टीम इंडिया के लिए भी अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. अगर विदेशी खिलाड़ी की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम युवा बल्लेबाज जैक-फ्रेजर मैकगर्क का आता है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था और दिल्ली उन्हें रिटेन कर सकती है.

कप्तान Rishabh Pant भी बने रहेंगे टीम के साथ

दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ-डेविड वॉर्नर को किया रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला, पंत-कुलदीप रिटेन 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें ये कहा जा रहा है कि वे दिल्ली का साथ छोड़ सकते हैं लेकिन डीसी किसी भी कीमत पर उन्हें छोड़ना नहीं चाहेगी और टीम पंत को रिटेन कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

पंत टीम के कप्तान भी हैं और वे दिल्ली को मध्यक्रम में मजबूती भी प्रदान करते हैं और ऐसे में उनके जैसे स्टार खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर ये टीम नहीं छोड़ना चाहेगी. पंत का रिटेन होना लगभग तय माना जा रहा है और वे इसी टीम के साथ बने रह सकते हैं.

पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी होंगे रिलीज

दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया जैसे अन्य धुरंधर खिलाड़ी भी मौजूद हैं लेकिन ये फ्रैंचाइजी उन्हें रिटेन करेगी ऐसा मुश्किल ही लग रहा है. पृथ्वी को होनहार खिलाड़ी माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म ख़राब चल रहा है.

अगर वार्नर की बात करें तो वे आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में आते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा है और इसी वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली की टीम ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन समेत ये 3 खिलाड़ी अब नीली जर्सी पहनने को तरसेंगे, श्रीलंका दौरा साबित हुआ फेयरवेल मैच