Champions Trophy 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय कई वनडे फॉर्मेट के टूर्नामेंट खेले जा रहे है. उन्हीं में एक वनडे फॉर्मेट में जारी टूर्नामेंट में आईपीएल ऑक्शन 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में शामिल हुए 21 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी दावेदारी ठोकते हुए वनडे फॉर्मेट में लगातार अपना दूसरा दोहरा शतक लगा लिया है.
अंडर 23 वनडे स्टेट ए टूर्नामेंट में समीर रिजवी ने खेली दोहरी शतकीय पारी
अंडर 23 वनडे स्टेट ए टूर्नामेंट में विधर्ब और उत्तर प्रदेश के बीच में एक वनडे मुकाबला खेला गया. उस वनडे मुकाबले में विधर्ब की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 406 रन बनाए. जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने 105 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इसी तूफानी पारी के बदौलत हुए उत्तर प्रदेश ने विधर्ब के द्वारा सेट किए 407 रनों के टारगेट को 41.2 ओवर में अपने नाम किया.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए समीर रिजवी
समीर रिजवी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी में शामिल थे लेकिन आईपीएल 2025 ऑक्शन में समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ लिया है.जिसके बाद समीर रिजवी अब आईपीएल 2025 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए अपने मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे.
पिछले 8 दिनों में समीर रिजवी ने ठोक डाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी
समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने अंडर 23 वनडे स्टेट ए टूर्नामेंट में पिछले 8 दिनों में 2 दोहरे शतक और 2 शतकीय पारी खेली है. जिसकी बदौलत अब समीर रिजवी को टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने की भी बात सामने आ रही है. अगर समीर रिजवी को इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान डेब्यू का मौका मिलता है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी दावेदारी भी ठोकते हुए नजर आ सकते है.
यह भी पढ़े: पृथ्वी शॉ की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 में इस टीम में होंगे शामिल, दिखाएंगे अपना जलवा