Delhi Capitals

Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस साल मेगा ऑक्शन होगा और सभी आईपीएल टीमों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और कई सारी टीमों ने अपनी पूरी टीम को नये सिरे से तैयार करने का फैसला किया है। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और गाबा के हीरो ऋषभ पंत के कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने भी पिछले दिनों बड़ा फैसला लेते हुए अपने हेड कोच रिकी पोटिंग को रिलीज कर दिया था।

Delhi Capitals की टीम इन दस खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज

इंडियन प्रीमियर लीग में जेएमआर के ग्रुप वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल मेगा ऑक्शन से पहले अपने दस खिलाड़ियों को टीम इंडिया से रिलीज कर सकती है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, ललित यादव, खलील अहमद, रिकी भुई, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र और स्वास्तिक चिकारा को रिलीज कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल अपनी टीम में इन 12 खिलाड़ियों रिटेन कर सकती है। इस लिस्ट में टीम के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिटेन कर सकती है। इसके साथ ही मुंबई के पृथ्वी शॉ, युवा बल्लेबाज यश ढुल, खूंखार ओपनर बल्लेबाज जेक फ्रेशर मैकगर्क. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप, अभिषेक पोरेल, साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श और कुलदीप यादव, एनिरक नार्किया और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को रिटेन कर सकती है।

नीलामी में इन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती है Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा बड़ा दांव लगा सकती है। रोहित शर्मा अगर ऑक्शन में आते हैं, तो टीमें उनके लिए 40 करोड़ तक की बोली लगा सकती हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी अगर नीलामी में शामिल होते हैं, तो टीम उनके लिए बड़ी लगाते हुए अपने टीम में शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे ODI में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम मैच, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

 

Advertisment
Advertisment