IPL 2025

IPL 2025: चंद दिनों में शुरु हो रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खुमार अब फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 22 मार्च से शुरु हो रहे इस लीग के पहले ही कई टीमों को झटका लग चुका है। कई टीमों के स्टार खिलाड़ी लीग शुरु होने से पहले ही बाहर हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस के बाद अब लखनऊ सुपर जायंसट्स को भी तगड़ा झटका लगा। बता दें लीग से पहले ही टीम के स्टार के बाहर होने की खबर आ रही है। तो आईए जानते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी जोकि आईपीएल शुरु होने से पहले ही लीग से बाहर हो सकते हैं।

 IPL 2025 से पहले बाहर हो सकते हैं ये 3 स्टार खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

5 बार की IPL चैंपियंस रही मुंबई इंडियंस  (Mumbai Indians) इस बार अपने ट्रॉफी में इजाफा करने के इरादे से आईपीएल में उतरेगी। लेकिन लीग में कदम रखने से पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर है कि टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का इसमें खेलने पर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

बता दें वह इंजरी के कारण टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। साथ उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं आया है। जिस कारण संभावना जताई जा रही है कि वह लीग से बाहर हो सकते हैं। वह पीठ की इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं थे।

केएल राहुल

इस साल दिल्ली कैपिटल्स (DC) में शामिल होने वाले खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर भी  खबर आ रही है कि वह लीग के शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं। दरअसल राहुल पहली बार पिता बनने वाले हैं जिस कारण वह आईपीएल के कुछ शुरुआती मैच को मिस कर सकते हैं। दिल्ली की कप्तानी के प्रबल दावेदार राहुल अपने घर में आने वाले नन्हें मेहमान के स्वागत के लिए कुछ मैच से दुरी बना सकते हैं।

मयंक यादव

वहीं अब अगर बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की  तो टीम के स्टार खिलाड़ी मयंक यादव (Mayank Yadav) भी टीम से बाहर हो सकते हैं। दरअसल वह पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे हैं। इंजरी के कारण मयंक बीसीसीआई के कैंप में रिहैब कर रहे हैं। जिस कारण आईपीएल में उनका खेलना अभी पूरी तरह से तय नही है। बता दें मयंक ने अभी तक केवल 4 आईपीएल मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, हार्दिक के बाद अब इस 6.25 करोड़ी खिलाड़ी को बैन करने जा रही BCCI