SRH: आईपीएल 2024 की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के लिए ये सीजन काफी ख़राब जा रहा है. वो अपने शुरुआती 5 मुकाबलों में सिर्फ 1 मैच में ही जीत पायी है जबकि बाकि 4 मैचों में हार का समाना करना पड़ा है. हालाँकि अभी भी उनकी टीम के लिए कोई चिंता का बिषय नहीं है और अभी वो इस तरह से आसानी से प्लेऑफ में ही नहीं बल्कि पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर फिनिश कर सकता है. तो चलिए जानते हैं क्या है वो समीकरण?
SRH को आखिरी 9 मुकाबलों में 7 मैच जीतने होंगे!
दरअसल सनराइजर्स हैदराबादकी टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर है और अभी उनके 9 मुकाबले बचे हुए है. जिसमें अगर वो 6 मुकाबलों में जीत जाती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है लेकिन उसमें नेट रन रेट अहम भूमिका निभाएगा और हैदराबाद का नेट रन रेट माइनस में है इसलिए उनका प्लेऑफ में जाने का सपना टूट सकता है इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने 9 में से 7 मुकाबले जीतने होंगे जिसके चलते वो प्लेऑफ में आसानी से पहुँच सकती है और इसमें नेट रन रेट भी मायने नहीं रखेगा.
टॉप टू में फिनिश करने के लिए 8 मुकाबले जीतने होंगे
वहीँ अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को टॉप 2 में क्वालीफाई करना है तो उन्हें अपने बचे हुए 9 मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज करनी पड़ेगी तब वो आसानी से टॉप में फिनिश कर सकते है. क्योंकि अभी वो एक मैच जीते है और अगर 8 मुकाबले और जीत जाते है तो वो 9 जीत के साथ सीजन ख़त्म करेंगे और जो टीम 9 मैच जीतती है वो अक्सर टॉप टू में फिनिश करती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी तय करेगी प्लेऑफ की रेस
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी बात ये है कि अब उनके बचे हुए लगभग मैच अच्छी विकेटों पर खेले जाने है जिसमें, बैंगलोर, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद का विकेट शामिल है. हैदराबाद के पास आक्रामक बल्लेबाज है जिनको बल्ले में गेंद आना पसंद है इसलिए वो इन विकेटों पर अपने शॉट्स खेल सकते है और एक बार उनकी बल्लेबाजी चलनी शुरू हो गयी तो वो किसी के रोके नहीं रुकने वाली है.