Bumrah: आईपीएल 2025 का रंगारंग आगाज हो चुका है और सभी टीमों ने अपना पहला पहला मैच खेल लिया है. इस सीजन भी कई युवा और कम जाने माने खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है लेकिन पिछली सीजन की तरह इस बार भी न खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. इनको आईपीएल में करोड़ रुपये मिलते यहीं लेकिन वो कभी भी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी जो अपनी टीम का बेडा गर्क कर रहे है.
ग्लेन मैक्सवेल का पंजाब किंग्स के लिए ख़राब प्रदर्शन बरक़रार
दरससल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वर्ल्ड कप विनर ग्लेन मैक्सवेल और जोफ्रा आर्चर है जबकि अन्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैगर्क है. ग्लेन मैक्सवेल को इस बार पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा था. पंजाब की टीम ने एक बार फिर मैक्सवेल को इसी उम्मीद से खरीदा था कि वो इस बार अच्छा प्रदर्शन कर सकें, लेकिन उन्होंने पहले मैच में ही अपना फ्लॉप प्रदर्शन जारी रखा है. मैक्सवेल पहले मैच में जीरो पर आउट हुए थे. मैक्सवेल ने आखिरी बार साल 2014 में पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद से उन्होंने पंजाब की टीम को सिर्फ निराशा ही दी है.
जोफ्रा आर्चर का लचर प्रदर्शन जारी
वहीँ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ में खरीदा था. आर्चर की भी एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स में वापसी हो रही थी लेकिन उनका भी लचर प्रदर्शन जारी है. आर्चर ने शुरुआती दो मैचों में अभी तक बहुत बेकार प्रदर्शन किया है और वो 109 रन दे चुके है और अभी तक एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हुए है. आर्चर अभी तक तो फिट चल रहे हैं लेकिन उसके पहले वो आईपीएल में पूरा सीजन भी नहीं खेले थे.
जेक फ्रेजर मैगर्क का फ्लॉप सीजन हुआ शुरू
जेक फ्रेजर मैगर्क ने पिछले आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया था लेकिन उसके बाद से उन्होंने जहाँ भी खेला है वहां उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है और वो लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. जेक फ्रेजर मैगर्क को ऑस्ट्रेलिया में भी मौका दिया गया था लेकिन वो वहां भी अच्छा नहीं कर पाए थे और दिल्ली के लिए पहले मैच में भी वो जल्दी आउट हो गए थे.
Also Read: ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर पैसा खर्च लेती KKR, तो IPL 2025 में नहीं खलती फिल साल्ट की कमी