IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया था. लेकिन अब जब आईपीएल शुरू हो चुका है तो करोड़ो में खरीदे गए उन खिलाड़ियों को अब प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जिसे आईपीएल 2025 के ऑक्शन में करोड़ो रुपये देकर खरीदा गया था लेकिन अब वो बेंच में आराम कर रहा है.
वाशिंगटन सुन्दर को में नहीं मिल रही हैं IPL 2025 में जगह
बताते चले कि, ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले वाशिंगटन सुन्दर है. वाशिंगटन सुन्दर को गुजरात की टीम ने 3.20 करोड़ में खरीदा था. इतनी ज्यादा रकम देने के बाद भी उन्हें पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. वाशिंगटन अभी बेंच पर ही है और पिछले कुछ समय से आईपीएल में बहुत कम मैच ही खेल पाए है. वो टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की टीम में है लेकिन गुजरात की टीम उन्हें मौका नहीं दे रही है. दरअसल इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हैं इम्पैक्ट प्लेयर रूल.
इम्पैक्ट प्लेयर के चलते उनको नहीं मिल रहा हैं मौका
इम्पैक्ट प्लेयर रूल के चलते कोई भी टीम 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है. इस नियम के चलते अब ऑलराउंडर्स को टीम में मौका नहीं मिल रहा है. इम्पैक्ट प्लेयर के चलते टीमें प्रॉपर बल्लेबाज और गेंदबाज को खिलाना प्रेफर कर रही है जिसके चलते ऑलराउंडर्स की वैल्यू घट रही है और ऐसा पिछले कुछ समय से लगातार चल रहा है.
वाशिंगटन सुन्दर एक ऑलराउंडर है जिसके चलते उनको टीम इंडिया में जगह मिल जाती है क्योंकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से योगदान दे सकते है लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं है जब बल्लेबाजी की जरुरत होती है तो वो बल्लेबाज को लेते है और जब गेंदबाजी की जरुरत होती है तो गेंदबाज को जगह दी जाती है.
इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने के बाद मात्र 36 प्रतिशत मैच खेल पाए हैं वाशिंगटन सुंदर
आईपीएल 2025 के शुरू होने के पहले भी इस नियम को लेकर चर्चा तो हुई थी लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया है. इस नियम के आने के बाद से सुन्दर के रहते हुए उनकी टीमों ने आईपीएल में 25 मैच खेले हैं जबकि सुन्दर सिर्फ 9 मैचों में ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे है, जो कि कुल मैचों का मात्र 36 बनता है.
रोहित और विराट कर चुके हैं इम्पैक्ट प्लेयर रूल की आलोचना
इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कुछ अन्य खिलाड़ी भी इसका विरोध जाता चुके है. लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक इस नियम को नहीं हटाया है।