IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. हर खिलाड़ी ये चाहता है कि आईपीएल में वो धमाल मचाए और खूब पैसे बनाए. लेकिन कुछ खिलाड़ी तो पैसे खूब बना लेते हैं लेकिन जब बात उनके परफॉमेंस की आती है तो उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहता है. आज इस लेख में ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में हम बात करने जा रहे हैं. इस खिलाड़ी ने पैसे तो खूब ऐंठ लिए लेकिन जब बात प्रदर्शन की आई तो टीम को निराश कर दिया. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
राशिद खान का प्रदर्शन है निराश करने वाला
अफगानिस्तान की टीम के धाकड़ ऑल राउंडर राशिद खान का नाम खूब चला था. आईपीएल में उन्होंने कई विकेट चटकाए थे तो कई अहम मुकाबलों में बल्ले से भी रन बरसाए थे. राशिद के जाल में बल्लेबाज बड़ी ही आसानी से आ जाते थे. लेकिन ये सीजन राशिद का बेहद खराब गुजर रहा है. राशिद ने पंजाब के खिलाफ पहले मुकाबले में महज 1 विकेट चटकाए थे.
नहीं आ रही विकेट
गुजरात का दूसरा मुकाबला मुंबई की टीम के साथ हुआ था. इस मुकाबले में भी गुजरात की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई के खिलाफ राशिद खान ने एक भी विकेट नहीं चटकाए थे. इसके साथ ही बेंगलुरु के खिलाफ जहां गुजरात के गेंदबाज आरसीबी पर हावी रहे थे वहां भी राशिद कुछ खास नहीं कर पाए थे. राशिद ने 54 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किए थे.
करोड़ों में बिके राशिद
अफगानिस्तान के ऑल राउंडर खिलाड़ी राशिद खान अफगानिस्तान की टीम से अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. गुजरात ने इस साल राशिद खान को 18 करोड़ रुपए में खरीदा है. लेकिन राशिद का प्रदर्शन बिल्कुल ही निराश करने वाला जा रहा है. हालांकि ये अभी महज एक शुरुआत है टीम को अभी कई अहम मुकाबले खेलने हैं. देखने वाली बात होगी कि राशिद आने वाले मुकाबलों में क्या प्रदर्शन करते है. क्या वो इस सीजन टीम में कुछ बड़ा योगदान दे पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश का ये क्रिकेटर शिवजी की भक्ति में लीन, पशुपतिनाथ जाकर चमत्कारी शिवलिंग के किए दर्शन