IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज 19 फरवरी से हो जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल की शुरुआत होगी। आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है।
लेकिन इसी बीच केन विलियमसन (Kane Williamson) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। बता दें आईपीएल 2025 की निलामी में अन्सोल्ड रहे केन विलयमसन अब आईपीएल की इस टीम में से खेलते नजर आएंगे। विलियमसन पिछले साल तक गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आते थे।
IPL 2025 में खेलते नजर आएंगे Kane Williamson
आईपीएल 2025 को शुरु होने में अब कुछ समय ही बचा है। IPL के इस सीजन के लिए हुए ऑक्शन में न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) अनसोल्ड रह गए थे। पिछले साल तक वह गुजरात टाइटंस के लिए खेलते थे।
लेकिन इस बार उनकी फ्रेंचाइजी ने उन पर दांव नहीं लगाया। लेकिन लीग के शुरु होने से पहले खबर आ रही है कि केन विलियसन इस साल भी खेलते नजर आएंगे। वह इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते दिखाई देंगे।
क्या IPL 2025 से भी बाहर होंगे मिचेल मार्श?
बता दें ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस आईपीएल सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए थे। लेकिन खबर है कि वह चोटिल हो गए हैं। पीठ की चोट के कारण अब वह आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से बाहर हो गए हैं। जिस कारण अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह आईपीएल भी ना खेल पाएं। बता दें एलएसजी ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Kane Williamson का IPL करियर
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियसन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 2 टीमों के लिए खेला है। जिसमें गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है। उन्होंने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक कुल 79 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.36 की औसत से 2128 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद ODI खेलकर ही संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये सीनियर भारतीय खिलाड़ी, देश को जिताए कई यादगार मैच