Despite being unsold in the auction, Shardul Thakur enters IPL 2025! Will be included in this team

Shardul Thakur: भारत के 33 वर्षीय स्टार ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। ऑक्शन के दौरान शार्दुल को कोई भी खरीददार नहीं मिला था। हालांकि अब उनकी किस्मत चमकते दिखाई दे रही है।

चूंकि हालियां जानकारी के अनुसार वह आईपीएल की नामचीन टीमों में से एक टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की किस टीम में एंट्री हो सकती है।

आईपीएल 2025 में हो सकती है Shardul Thakur की एंट्री

shardul thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आईपीएल 2024 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलने का मौका मिला था और उन्होंने उस मौके पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। इस टीम में उन्हें मुशीर खान (Musheer Khan) की जगह मौका मिल सकता है।

मुशीर खान के जगह हो सकती है स्क्वॉड में एंट्री

मालूम हो कि पंजाब किंग्स ने मुशीर खान को आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दौरान 30 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। मगर इस समय वह कार एक्सीडेंट के चलते क्रिकेट से दूर हैं और उनका समय पर रिकवर हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

इस वजह से पंजाब किंग्स उन्हें बाहर कर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। अगर हम शार्दुल के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो वह काफी शानदार है। साथ ही उनका हालिया फॉर्म भी जबरजस्त है।

शार्दुल ठाकुर का आईपीएल रिकॉर्ड

33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अब तक 95 आईपीएल मैचों की 92 पारियों में 94 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 36 रन देकर 4 विकेट रहा है। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में 68 के बेस्ट स्कोर के साथ 307 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 37 पारियों में 138.91 की स्ट्राइक रेट से किया है, जोकि काफी बेहतरीन माना जाता है।

यह भी पढ़ें: हर्षित-चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री! अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम दुबई के लिए भरेगी उड़ान