आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में इस बार काफी हैरानी भरे फैसले देखने को मिले थे. कई खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसा बहाया गया था तो वहीँ कुछ खिलाड़ी जो टीम में होना डिजर्वे करते थे उनको किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें नहीं खरीदा था.
ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं स्टीव स्मिथ जिनको इस बार के आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में अनसोल्ड रहना पड़ा था लेकिन अब उनकी किस्मत खुल सकती है और वो इस बार के आईपीएल (IPL) में अपने बल्ले का जोहर दिखा सकते है.
IPL 2025 के पहले चोटिल हुए मिचेल मार्श
आईपीएल 2025 के पहले स्टीव स्मिथ के ही देश के खिलाड़ी मिचेल मार्श चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये है और अब उनका आईपीएल में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है. मार्श को बैक इंजरी हुई है जिसके चलते उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर कर दिया गया है. ये पहली बार नहीं है जब मार्श चोट के चलते टीम से बाहर हुए है वो पहले भी कई बार चोट के चलते लम्बे समय तक टीम से बाहर रह चुके है और एक बार फिर वो चोटिल हो गए है और इस बार उनका रिहैब ऑस्ट्रेलिया में ही एनसीए में चल रहा है.
LSG में हैं मिचेल मार्श
मिचेल मार्श (Mitch Marsh) को इस बार लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम ने खरीदा है और अगर मार्श आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाते है तो उनकी जगह पर टीम में स्टीव स्मिथ को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है. स्मिथ इस समय टेस्ट के साथ टी20 में भी काफी शानदार फॉर्म में है और उन्होंने अभी बीबीएल (BBL) में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था.
स्मिथ को मिल सकता हैं लखनऊ की टीम में मौका
यहीं नहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का रिश्ता बहुत पुराना है. साल 2016-17 में जब दो सालों के लिए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बैन होने की वजह से आईपीएल (IPL) में गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की टीम को शामिल किया गया था. तब 2017 में पुणे की टीम ने धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को ही कप्तान बनाया था और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुँचाया था. हालाँकि फाइनल में मुंबई के हाथों उन्हें 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था और एक बार फिर से अगर मार्श आईपीएल में नहीं खेलते है तो स्मिथ की घर वापसी हो सकती है.
Also Read: वाशिंगटन सुंदर बाहर, चक्रवर्ती की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदल रही 15 सदस्यीय टीम इंडिया