Steve Smith: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति में कुछ ही हफ्ते बचे हुए हैं। इस सीजन का फाइनल 26 मई को होने जा रहा है। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की किस्मत चमक गई है।
ख़बरें आ रही हैं कि वह आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में अनसोल्ड रहने के बावजूद अब इसमें एंट्री मारने
वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि वह किस टीम में एंट्री ले सकते हैं और सारा माजरा क्या है।
इस टीम में शामिल हो सकते हैं Steve Smith

दरअसल, ख़बरें आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को ज्वाइन कर सकते हैं। खबरों की मानें तो वह पंजाब किंग्स के स्क़ॉड में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की जगह आ सकते हैं। चूंकि वह इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल
मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार ग्लेन मैक्सवेल को फिंगर इंजरी हुई है और इसके चलते वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में यह टीम उनकी कमी को पूरी करने के लिए अपने खेमें में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मौका दे सकती है।
चूंकि इस टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हैं और पोटिंग को ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स पर काफी भरोसा होता है। इसके अलावा पोंटिंग और स्मिथ पहले भी एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में दोनों को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी नही होगी। हालांकि स्मिथ अंतिम बार 2021 में खेलते नजर आए थे। ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह अच्छा कर सकेंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें: पुजारा-रहाणे की वापसी, साई सुदर्शन को भी मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसा होगा भारत का दल
साल 2021 में मिला था अंतिम बार
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आखिरी बार साल 2021 आईपीएल सीजन में खेलते दिखाई दिए थे। उस सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आए थे और उस दौरान उन्होंने 8 मैचों की 7 पारियों में 25.33 की औसत और 112.59 के स्ट्राइक रेट के साथ 152 रन बनाए थे।
इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 39 रनों का रहा था। इसी खराब प्रदर्शन के वजह से अब तबसे आईपीएल में नजर नहीं आए हैं। वह लास्ट कुछ सीजन में कई बार अनसोल्ड रहे हैं। हालांकि उनका ओवरऑल रिकॉर्ड भी काफी दमदार है।
कुछ ऐसा है स्टीव स्मिथ का आईपीएल करियर
35 वर्षीय स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अब तक 103 आईपीएल मैचों की 93 पारियों में 34.51 की औसत और 128.09 के स्ट्राइक रेट के साथ 2485 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 101 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 11 अर्धशतक जड़ा है। आईपीएल 2017 उनके आईपीएल करियर का बेस्ट सीजन था उस सीजन बतौर कप्तान उन्होंने 15 मैचों में 472 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: PBKS vs LSG MATCH PREVIEW IN HINDI: इस टीम को मिलेगी जीत, जानें बारिश की वजह से मैच होगा रद्द या नहीं