Despite being unsold in the IPL auction, Shivam Mavi entered the IPL! He joined the LSG team

Shivam Mavi: भारत के युवा तेज गेंदबाजों में शुमार शिवम मावी (Shivam Mavi) इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले हुए मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे। हालांकि अब उनकी किस्मत चमक गई है और वह लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम के साथ जुड़ गए हैं।

एलएसजी में शामिल हुए Shivam Mavi

Shivam Mavi

मालूम हो कि आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दौरान शिवम मावी (Shivam Mavi) को कोई भी खरीददार नहीं मिला था, जिस वजह से वह किसी टीम में शामिल नहीं हो सके थे। लेकिन अब उनकी किस्मत चमक गई है और वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ जुड़ गए हैं। हालांकि वह इस टीम के मुख्य स्क्वॉड के साथ नहीं जुड़े हैं। बल्कि सिर्फ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े हैं। यानी इस सीजन वह सिर्फ अन्य खिलाड़ियों को बैटिंग प्रैक्टिस कराते दिखाई देंगे।

आईपीएल 2022 के बाद से नहीं खेल सके हैं एक भी मैच

बता दें कि शिवम मावी (Shivam Mavi) आईपीएल 2022 के बाद से अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेले हैं। लास्ट आईपीएल वह कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलते नजर आए थे और उस दौरान उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए थे। वहीं ओवरऑल उन्होंने कुल 32 आईपीएल मैच खेले हैं और इस बीच उन्होंने सिर्फ 30 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 21 रन देकर 4 विकेट रहा है।

कुछ ऐसा है शिवम मावी का क्रिकेट करियर

26 वर्षीय तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने भारत के लिए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 19 फर्स्ट क्लास मैचों की 36 पारियों में उन्होंने 72 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 44 रन देकर 6 विकेट रहा है। मावी ने 46 लिस्ट ए मैचों की 45 पारियों में 72 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 29 रन देकर 5 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने 61 टी20 मैचों की 61 पारियों में 57 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 14 रन देकर 4 विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें : काव्या मारन को बार-बार आ रहा SRH की इस चीज का बुरा सपना, यही वजह से सबसे पहले होगी टूर्नामेंट से बाहर