आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के पहले दिन खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. कई बड़े भारतीय खिलाड़ियों को अच्छी खासी रकम मिली है और साथ ही उनको बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा था.
जिसके बाद सभी लोग ये कयास लगाए जा रहे है कि केएल राहुल को दिल्ली की टीम कप्तान बना सकता है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट इन अटकलों को ख़ारिज कर सकती है बल्कि वो केएल राहुल की जगह इस भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बना सकते है.
अक्षर पटेल को मिल सकती है IPL 2025 में DC की कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बना सकती है. अक्षर को दिल्ली की टीम ने रिटेन भी किया था जिसके बाद उनके कप्तान बनाने के असर ज्यादा नजर आते है. ऋषभ पंत के दिल्ली की टीम को छोड़ने के बाद उनके पास कप्तान की कमी नजर आ रही है जिसकी वजह से वो अब अक्षर पटेल को कप्तान बना सकते है.
केएल राहुल बतौर खिलाड़ी खेल सकते है
केएल राहुल को दिल्ली की टीम ने अपनी टीम में शामिल तो किया है लेकिन उनको कप्तानी की जिम्मेमदारी नहीं सौंपी जा सकती है. राहुल पिछले सीजन तक न सिर्फ लखनऊ की टीम का हिस्सा थे बल्कि उनके कप्तान भी थे. लेकिन उनके और लखनऊ के बीच बात न बनाने पर उन्होंने रिटेन होने से मना कर दिया था. राहुल अभी तक आईपीएल में कप्तानी कर रहे थे और उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम को सफलता भी हासिल हो रही थी.
राहुल का कप्तानी रिकॉर्ड शानदार
राहुल ने अपनी कप्तानी में लखनऊ को 3 सीजन में 2 बार प्लेऑफ में पहुँचाने में सफल रहे थे जबकि एक बार वो टीम को प्लेऑफ में नहीं ले जा पाए थे. अक्षर पटेल पिछले कई साल से दिल्ली की टीम का हिस्सा है. उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ काफी शानदार प्रदर्शन किया है.उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही से उनको कप्तानी दी जा सकती है.