Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को हर एक युवा खिलाड़ी अपना आइडल मानता है और उनकी तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं। टीम इंडिया के 2 बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी सचिन तेंदुलकर को अपना आइडल मानते हैं और हमेशा इस बात को सभी के सामने स्वीकार भी करते हैं।

लेकिन सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आइडल मानने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली वो काम नहीं कर रहे हैं जिससे उनके प्रदर्शन में सुधार हो। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि, ये दोनों ही बल्लेबाज कभी भी सचिन के द्वारा स्थापित किए गए मानकों को नहीं छू पाएंगे।

Advertisment
Advertisment

Sachin Tendulkar की तरह अभ्यास नहीं कर रहे हैं ये दोनों ही खिलाड़ी

सिर्फ नाम के लिए सचिन तेंदुलकर को रोल मॉडल मानते हैं रोहित-विराट, नहीं कर रहे उनके जैसा ये कठिन परिश्रम 1

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे में कहा जा रहा है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी अभ्यास सत्र में बराबर हिस्सा नहीं लेते हैं और इसके अलावा ये डोमेस्टिक क्रिकेट को पूरी तरह से नजर अंदाज किए हुए हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 40 साल की उम्र में भी रणजी क्रिकेट में हिस्सा लिए थे और दूसरी तरफ ये दोनों ही खिलाड़ी करीब एक दशक से डोमेस्टिक क्रिकेट से अपनी दूरी बनाए हुए हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर इन दोनों ही खिलाड़ियों को फॉर्म में सुधार करना है तो फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा।

विराट कोहली ने 12 साल से नहीं खेला रणजी क्रिकेट

टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, ये अब रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे। विराट कोहली दिल्ली की रणजी टीम का हिस्सा बन सकते हैं और इसके पहले इन्होंने इसी टीम के साथ खेलने का फैसला किया था। आपकी जानकारी एक लिए बताते चलें कि, इन्होंने आखिरी मर्तबा साल 2012 में रणजी क्रिकेट में हिस्सा लिया था।

रोहित को भी पूरे हो चुके हैं 8 साल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, रणजी ट्रॉफी के आगामी मैचों में ये भी अपनी हिस्सा ले सकते हैं। रोहित शर्मा मुंबई की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रोहित शर्मा ने आखिरी मर्तबा साल 2015-16 के रणजी सत्र में हिस्सा लिया था।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी में जाकर रोहित शर्मा ने मचाया बवंडर, मात्र इतने गेंदों पर 309 रन की पारी खेल बनाया करियर का सबसे बड़ा स्कोर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...