BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था। मगर इसके बाद शुभमन गिल की अनुपस्थिति में मैनेजमेंट के द्वारा देवदत्त पाडिक्कल को स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था और इसके साथ ही अश्विन के संन्यास के बाद तनुष कोटियान को भी स्क्वाड के साथ जोड़ दिया गया था।
BCCI ने इस शृंखला के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें एक फ्लॉप खिलाड़ी को मौका दिया गया है और कहा जा रहा है कि, BCCI न जाने किस प्रदर्शन को देखकर इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका दे रही है।
इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका दे रही है BCCI
BCCI की सलेक्शन कमेटी के द्वारा इस शृंखला के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया था उस टीम में मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया है। मोहम्मद सिराज इस समय भारतीय गेंदबाजी क्रम की सबसे कमजोर कड़ी हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। मोहम्मद सिराज के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर ये भारतीय टीम से बाहर हो जाए और इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका मिले तो फिर भारतीय टीम आसानी से मैच को अपने नाम कर ले। ऑस्ट्रेलियाई दौरे में ये विकेट लेने में असफल साबित हो रहे हैं और इसी वजह से भारतीय टीम की स्थिति बेहद ही नाजुक है।
लगातार फेल हो रहे हैं मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को BCCI की मैनेजमेंट के द्वारा बहुत ही उम्मीदों के साथ इस शृंखला में मौका दिया गया था। लेकिन ये सभी की उम्मीदों में खरा पर उतर नहीं पाए हैं। इस शृंखला में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 33.30 की औसत और 4.07 की बेहद ही खराब इकॉनमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। सिराज इस साल में भी अपनी गेंदबाजी से कुछ खास प्रदर्शन करने में फेल हुए हैं। इस साल गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 13 मैचों की 24 पारियों में 31.53 की औसत और 3.82 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि, इनकी जगह पर मैनेजमेंट को प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – नेपाल-युगांडा से भी क्रिकेट खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोहली की सिफारिश के चलते खेल जाता हर मैच