Asia Cup 2025 : टीम इंडिया का इस वक़्त वाइट बॉल क्रिकेट में दबदबा है. इस दबदबे को टीम इंडिया बरकरार रखना चाहती है. चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की अगली नज़र अब एशिया कप में अपनी बादशाहत को कायम रखने की है. टीम इंडिया एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करना चाहती है.
इस मुक़ाबले के लिए कुछ खिलाड़ियों के नाम आना शुरू हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है की इस दौरे पर फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक इस दौरे पर अय्यर की जगह टीम में कोच गंभीर के चहेते खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना है.
अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को मौका
घरेलु क्रिकेट हो या बड़े मुक़ाबले अय्यर ने हर जगह अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है. हाल ही में अय्यर ने आईपीएल के पहले ही मुक़ाबले में ऐसी धाकड़ पारी खेली जिसने सभी को चौंका कर रख दिया. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऐसी ख़बरें निकल कर सामने आ रही है की एशिया कप की टीम में अय्यर को जगह नहीं मिलने वाली है.
ख़बरों की माने तो अय्यर की जगह इस मुक़ाबले में रियान पराग को मौका मिल सकता है. रियान पराग फ़िलहाल आईपीएल में बड़ी ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं. रियान राजस्थान रॉयल्स की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
कैसे हैं रियान के आंकड़ें
राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे रियान पराग का अभी तक आईपीएल सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा है. पिछले दो मुक़ाबले में रियान के बल्ले से महज़ 29 रन ही आये हैं. हलाकि ये आंकड़ें महज़ इस साल आईपीएल के हैं अगर हम रियान के अब तक के टी20 आंकड़ों को देखें तो रियान ने अब तक कुल 125 मुक़ाबले खेले हैं.
इस दौरान 108 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए रियान ने 31.62 की औसत से 2751 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.18 का रहा है. रियान के नाम कुल 22 अर्धशतक भी मौजूद है. हलाकि रियान को लेकर अभी महज़ ख़बरें ही चल रही है. बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
कहाँ होगा Asia Cup 2025?
बता दें इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. दरअसल साल 2026 में टी20 विश्वकप है, इस कारन से इसे इस फॉर्मेट में रखा गया है. वहीं अगर होस्ट की बात करे तो इसको लेकर अभी तस्वीर साफ़ नहीं है. हलाकि इसका होस्टिंग राइट्स भारत के पास है, लेकिन पाकिस्तान को लेकर मामला फंस रहा है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि मुक़ाबला या तो दुबई या श्रीलंका में हो सकता है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: IPL के बीच सारा तेंदुलकर को मिला नया साथी, शुभमन गिल को छोड़ इसके साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकली