भारत

चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला शुरू हो गया है. लेकिन पाकिस्तान की टीम के लिए इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पाकिस्तान को पहले ही मुक़ाबले में अपने ही घर में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान को अपने पहले मुक़ाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद पाकिस्तान की सेमीफइनल में जाने की रह मुश्किल हो गई है.

वहीं अब पाकिस्तान का अगला मुक़ाबला भारत के साथ 23 फरवरी को है. ये मुक़ाबला भी पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है. लेकिन अगर पाकिस्तान भारत के हाथों मुक़ाबला हार भी जाती है तब भी उसके पास सेमीफइनल में पहुँचने के कई रस्ते हैं. आइये जानते हैं की वो रस्ते क्या है.

ऐसे पहुँच सकती है सेमीफाइनल में पाकिस्तान

Pakistan

अगर हम ग्रुप A के पॉइंट्स टेबल को देखें तो पाकिस्तान इस वक़्त निचले स्थान पर है. अगर वो भारत के हाथों हार भी जाता है तो वो इस समीकरण से सेमीफइनल में पहुँच सकता है. दरअसल भारत से हार के बाद सेमीफइनल में जाने के लिए उसे बांग्लादेश को एक बड़े मार्जिन से हराना होगा. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम को न्यूज़ीलैंड से जीत हासिल करनी होगी.

इसके बाद न्यूजीलैंड अपने बाकी बचे दोनों मैच जो की भारत और बांग्लादेश से है वो हार जाए, बाद इसके टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड को एक बड़े अंतर से हरा दे. इस समीकरण से पाकिस्तान की टीम सेमीफइनल में पहुँच सकती है.

पाकिस्तान के लिए बढ़ी मुश्किलें

बता दें रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) आपस में भिड़ेंगे. दोनों ही टीमों के लिए ये मुक़ाबले बेहद अहम है. भारत और पाकिस्तान का जब भी मुक़ाबला होता है फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित रहते हैं, ऐसे में दोनों टीमों पर ही जीत का प्रेशर रहता है. आपको बता दें दोनों टीमों के बिच ये मुक़ाबला दुबई में खेला जाएगा. दुबई के इस मैदान पर दोनों ही टीमें पहले भी 2 बार भीड़ चुकी हैं, और दोनों ही मुक़ाबले में भारत को जीत हासिल हुई है. ऐसे में पाकिस्तान की राह इतनी आसान नहीं है.

यहाँ देखे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल :

Team India

पाकिस्तान दोहरा सकता है इतिहास

बता दें अगर ऐसा समीकरण बनता है और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इस हार के बाद सेमीफइनल में पहुँचती है और भारत भी सेमीफइनल में पहुँचती है तो पाकिस्तान एकबार फिर से 8 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराने की कोशिश करेगा. लेकिन इसके लिए दोनों ही टीमों को सेमीफइनल का मुक़ाबला जीतने के बाद फाइनल में भिड़ना होगा और भारत को फाइनल में हराना होगा.

जैसा की पाकिस्तान ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy 2017 FINAL) में किया था. साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में हराया था लेकिन फाइनल में शिकस्त खानी पड़ी थी.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैचों से हो गई पॉइंट्स टेबल की तस्वीर साफ़, भारत समेत इन 3 टीमों का सेमीफाइनल खेलना तय