IPL: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और इसमें केवल उन्हीं खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल पाता है, जिनके पास भरपूर टैलेंट है और जो फॉर्म में हैं। अक्सर आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में कोई भी टीम नहीं खरीदती है। लेकिन हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे क्रिकेट का सी तक नहीं पता मगर इसके बावजूद वह हर आईपीएल सीजन में बिकता है।
हर आईपीएल सीजन में बिकता है ये खिलाड़ी
दरअसल, बिना किसी क्रिकेट स्किल के भी जो खिलाड़ी हर आईपीएल ऑक्शन में सोल्ड रहता है वह कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का लाडला अर्जुन तेंदुलकर है। मालूम हो कि अर्जुन के पास जीरो क्रिकेटिंग स्किल है। उन्होंने आज से करीब 4-5 साल पहले प्रोफेसनल क्रिकेट में कदम रखा था। मगर अभी तक उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया है।
लगातार फ्लॉप होते रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने साल 2021 में प्रोफेसनल क्रिकेट में कदम रखा था और उसी के बाद से वह हर आईपीएल सीजन में सोल्ड होते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। उन्होंने 5 आईपीएल मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं और 13 रन बनाए हैं। इसके अलावा डोमेस्टिक में भी उनका प्रदर्शन काफी औसत रहा है।
पहली बार आईपीएल 2021 ऑक्शन के दौरान मुंबई ने उन्हें 20 लाख रुपये में ख़रीदा था। इस बार भी मुंबई ने उन्हें ख़रीदा है। एमआई ने उन्हें 30 लाख रुपये की बोली लगाकर ख़रीदा है। अर्जुन को केवल उनके पिता के वजह से ख़रीदा जाता है। वरना वह टीम में होने लायक नहीं हैं।
कुछ ऐसा है अर्जुन का किकेट करियर
25 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैचों की 28 पारियों में 37 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 25 रन देकर 5 विकेट रहा है। लिस्ट ए क्रिकेट में 18 मैचों में उन्होंने 25 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 30 रन देकर 4 विकेट रहा है। अर्जुन ने टी20 क्रिकेट में 24 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 10 रन देकर 4 विकेट रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 532, लिस्ट ए में 102 और टी20 में 119 रन बनाए हैं।