Dhruv Jurel: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मुख्य विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल खेल रहे हैं। नियमित रूप से टीम इंडिया में विकेटकीपिंग करते नजर आने वाले ऋषभ पंत चोट के कारण टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
इसी वजह से चयनकर्ताओं ने ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मुख्य विकेटकीपर के रूप में चुना और बैकअप विकेटकीपर के रूप में नारायण जगदीशन को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी।
ध्रुव जुरेल ने दोनों हाथों से लपका मौका
ऋषभ पंत के होने पर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलती है। इसी वजह से जुरेल को ज्यादा मौके टेस्ट में नहीं मिलते हैं लेकिन इस बार जब ऋषभ चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं तो उन्हें अहमदाबाद टेस्ट में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना जौहर दिखाने का मौका मिल गया। उनकी विकेटकीपिंग का नजारा हम कई बार देख चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मन मोह लिया।
ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद में भारत की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (Dhruv Jurel’s Hundred) बनाने में सफल रहे। इसके अलावा टेस्ट में शतक लगाने वाले 12वें भारतीय भी बन गए।
अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ Dhruv Jurel ने जड़ा जबरदस्त शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में जारी पहले टेस्ट में जब भारत ने 188 के स्कोर पर अपने कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवाया तो नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) आए। जुरेल पर सभी की नजर थी कि वह भारतीय परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करेंगे और क्या ऋषभ पंत की कमी को भर पाएंगे। जुरेल ने भी अपने कन्धों पर जिम्मेदारी संभाली और फिर शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने शुरुआत में थोड़ा सा संभलकर बल्लेबाजी की और लेकिन मौका मिलने पर रन भी बटोरे। उन्होंने 91 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उन्होंने धैर्य नहीं खोया और अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इसके बाद, दूसरे दिन तीसरे सत्र में 190 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया। शतक पूरा करने के बाद ध्रुव जुरेल ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 210 गेंदों में 125 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ध्रुव जुरेल को खिलाने की हुई मांग
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी की और उससे पहले घरेलू क्रिकेट में भी वह कई बार अपने बल्ले का कमाल दिखा चुके हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस डिमांड कर रहे हैं कि जुरेल को ऋषभ पंत के आने के बाद भी बेंच पर ना बिठाया जाए और उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जाए। फैंस का मानना है कि जुरेल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं और भारत उन्हें नंबर 3 पर फिट कर सकता है।
Dhruv Jurel has the ability to play as a pure batter in the Test team. Could he be the next Number 3? If he scores and when Pant returns, Jurel could occupy the one-down slot if it is up for grabs
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) October 3, 2025
Dhruv Jurel के लिए साई सुदर्शन का पत्ता काट सकते हैं गौतम गंभीर
ऐसे में अगर ध्रुव जुरेल को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खिलाया जाता है तो फिर उनकी जगह नंबर 3 पर ही बनती है, क्योंकि भारत अपनी प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी मौका देता है। ऐसे में जब ऋषभ पंत वापस आएंगे तो जुरेल को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर नंबर 3 पर उतारा जा सकता है।
वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग 11 से साई सुदर्शन का पत्ता काट सकते हैं, जो अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अहमदबाद में भी सुदर्शन के बल्ले से सिर्फ 7 रन ही आए। इसी वजह से सुदर्शन पर तलवार लटक रही है और अगर इस सीरीज में उन्होंने कुछ कमाल नहीं किया तो फिर गंभीर कड़ा फैसला ले सकते हैं।
FAQs
ध्रुव जुरेल ने अभी तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट में कब वापसी होगी?
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान हुए तय, ये 2 खिलाड़ी होंगे थाला और चिन्ना थाला