Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलियाई दौरे में बेहद ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से भारतीय टीम को अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इस सीरीज के लिए जब टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया गया था तो उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया था जो डोमेस्टिक स्तर में भी फेल होते हुए आए हैं।

कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रणजी के खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौके नहीं दिए जा रहे हैं। इस समय रणजी ट्रॉफी में 3 खिलाड़ी रनों का अंबार लगा रहे हैं और इसके बावजूद इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा रहा है।

Team India में मुश्किल है इन खिलाड़ियों की वापसी

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर भी इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। ये लगातार हर एक टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभाव छोड़ रहे हैं और कहा जा रहा है कि, इसके बावजूद भी इन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इन्होंने आखिरी मर्तबा साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था और इसके बाद से ही ये बाहर चल रहे हैं। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 4 मैचों की 5 पारियों में 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं, इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय पारियां खेली हैं।

रजत पाटीदार

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रजत पाटीदार को भी भारतीय मैनेजमेंट से बाहर किया गया है। इन्होंने आखिरी मर्तबा साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लियए खेला था और इसके बाद से ये बाहर हैं। रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 5 मैचों की 8 पारियों में 53.37 की औसत से 427 रन बनाए हैं, इस दौरान इन्होंने 3 क शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

केएस भरत

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली गई सीरीज में हिस्सा लिया था और इसके बाद से ही ये भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन रणजी में इनका बल्ला जमकर गरज रहा है और इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 38.55 की औसत से 347 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। कहा जा रहा है कि, इस प्रदर्शन के बाद भी इन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक छोटे फॉर्मेट के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...