जय शाह (Jay Shah): भारतीय क्रिकेट में हमें ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब कोई खिलाड़ी खुद को बोर्ड से खुद को बड़ा समझने लगता है. इसी कड़ी में हाल में ऐसा ही एक मामला विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का सामना आया था.
इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय जय शाह (Jay Shah) के निर्देशों का पालन नहीं किया था. इसके बाद उन्हें BCCI ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. इसी कड़ी में अब दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें जय शाह आने वाले समय में शायद ही टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका दें.
इन दो खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होगी मुश्किल
भुवनेश्वर कुमार
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें भारत की टीम में नहीं चुना जा रहा है. ऐसे में अब आने वाले समय में उन्हें जय शाह (Jay Shah) मौका भी नहीं देने वाले हैं.
दरअसल, भुवनेश्वर इस समय उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में खेल रहे हैं और वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाएगी. भुवि ने भारत के लिए आखिरी बार कोई मैच साल 2022 में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें कभी भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया.
ईशान किशन
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक समय पर ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर भारत की टीम में शामिल किया जाता था. यही नहीं उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में भी चुना जाता था लेकिन उनकी गलती की वजह से वे अब बाहर चल रहे हैं.
किशन को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने बोर्ड के कहने के बाद भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था. किशन के प्रति जय शाह (Jay Shah) के रवैये को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस युवा खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में वापसी करना बहुत ही मुश्किल होने वाला है.
दलीप ट्रॉफी में ईशान ने लगाया शतक
अगर किशन की बात करें तो उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है. इससे पहले उन्होंने बुचि बाबू टूर्नामेंट में भी शतकीय पारी खेली थी और इस तरह के प्रदर्शन के बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है.
ईशान ने दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ‘बी’ के खिलाफ खेलते हुए इंडिया ‘सी’ के लिए 111 रनों की पारी खेली है. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह मिलनी बहुत ही मुश्किल लग रही है.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की छुट्टी, गौतम गंभीर इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को बनाएंगे अब वनडे कप्तान