देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते लखनऊ टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। ऐसा इस लिए है क्योंकि, देवदत्त पडिक्कल आईपीएल से पहले काफी शानदार फॉर्म में थे।
जिसके चलते लखनऊ टीम को भी उनसे काफी उम्मीदें थी। लेकिन उनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में बहुत ही खराब रहा। हालांकि, आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पडिक्कल पर मेहरबान हो रही हैं और उन्हें टीम इंडिया में आगे मौका देने के बारे में सोच रही है।
Devdutt Padikkal को लेकर बीसीसीआई का बड़ा फैसला
आईपीएल 2024 के बाद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडेमी में हाई परफॉर्मन्स प्रोग्राम होना है। जिसमें बीसीसीआई (BCCI) कई खिलाड़ियों पर नजर रहेगी और जिसका प्रदर्शन इस कैंप रहता है तो उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने को मिलेगा। क्योंकि, जिन खिलाड़ियों को बीसीसीआई इस प्रोग्राम में शामिल करना चाहती है। उसमें पडिक्कल का नाम काफी आगे चल रहा है।
आईपीएल में रहा खराब प्रदर्शन
जबकि बात करें आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के प्रदर्शन की तो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से उन्हें इस सीजन कुल 7 मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें पडिक्कल केवल 38 रन ही बना पाते हैं और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 13 रन का रहा था।
देवदत्त पडिक्कल के खराब फॉर्म को देखते हुए लखनऊ ने उन्हें कुछ मैच से बाहर बैठाया। जिसके चलते उन्हें इस सीजन केवल 7 मैचों में खेलने का मौका मिला। वहीं, आईपीएल 2023 में देवदत्त पडिक्कल को 11 मैच खेलने को मिले थे। जिसमें उन्होंने 261 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ मिला टेस्ट में डेब्यू करने का मौका
बता दें कि, देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें आईपीएल 2024 से पहले इंग्लैंड के साथ खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था। देवदत्त पडिक्कल ने अपने टेस्ट डेब्यू में शानदार अर्धशतक लगाया था और पहली पारी में उन्होंने 65 रन बनाए थे। वहीं, पडिक्कल टीम इंडिया के लिए अबतक 2 टी20 मैच भी खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए हैं।