IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. सभी टीमें इस मुकाबले को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. वहीं इस त्योहार के रंग में रंगने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. इन सब के बावजूद ये आईपीएल खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होता है. दरअसल खिलाड़ी इस आईपीएल में अपना जलवा बिखेरते हैं जिसके कारण उनकी टीम इंडिया में सिलेक्शन आसानी से हो जाता है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो अगर इस आईपीएल एक हजार रन भी बना देगा तब भी उसका सिलेक्शन होना काफी मुश्किल है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड को नहीं मिलेगा मौका
खिलाड़ी को कोच गौतम गंभीर का जानी दुश्मन भी कहा जाता है. इस खिलाड़ी ने परफॉमेंस तो एक से बढ़ कर एक दिए हैं लेकिन फिर भी टीम इंडिया के लिए ज्यादा खेल नहीं पाया. हम जिस खिलाड़ी बात कर रहे हैं वो है आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड की. ऋतुराज गायकवाड का आईपीएल आंकड़ा शानदार हैं, साल 2021 में उन्हें ऑरेंज कैप भी मिला था. इस साल उन्होंने अपने बल्ले से 635 रनों की पारी खेली थी. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अगर वो इस सीजन भी धमाकेदार पारी खेलते हैं तब भी टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन हो पाना मुश्किल है.
ऋतुराज को साबित करनी होगी काबिलियत
लेकिन इन सब के बावजूद ऋतुराज गायकवाड के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाना इतना आसान नहीं होने वाला है. ऐसा माना जाता है कि कोच गंभीर उन्हें कुछ खास पसंद नहीं करते है. हालांकि ऋतुराज गायकवाड के पास इस आईपीएल में खुद को अपनी काबिलियत साबित करने का बेहतरीन मौका है. चेन्नई के कप्तान अगर इस आईपीएल में धाकड़ बल्लेबाजी करते हैं तो आने वाले एशिया कप में उनको टीम में शामिल किया जा सकता है.
हालांकि इसको लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी आईपीएल का पूरा सीजन बचा हुआ है. और आईपीएल के परफॉमेंस पर काफी कुछ निर्भर करता है. की कौन खिलाड़ी आने वाले एशिया कप में टीम इंडिया के साथ होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच भारत को 440 वोल्ट का झटका, टीम इंडिया के 2 दिग्गज क्रिकेटर ने इंग्लैंड से खेलने की खाई कसम