Despite scoring 150 runs, Sarfaraz Khan was dropped from the second Test match, due to this Rahul again got a chance in the playing eleven

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था। सरफराज ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए थे। उन्होंने इंडियन टीम की ओर से 150 रनों की दमदार पारी खेली थी।

लेकिन इसके बावजूद वह दूसरा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं और केएल राहुल (KL Rahul) लगातार प्लेइंग 11 का हिस्सा बने रह सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) किस वजह से दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

दूसरा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं Sarfaraz Khan

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि उन्हें उम्मीद है कि इंडियन टीम पहले मैच में मिली हार का बदला इस मैच में ले सकती है।

हालांकि इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही एक खबर सामने आई है, जिसके अनुसार सरफराज खान (Sarfaraz Khan) यह टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। खबरों की मानें तो पिता बनने की वजह से सरफराज यह टेस्ट मिस कर सकते हैं और राहुल को फिर से प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है।

सरफराज खान बने पिता

sarfaraz khan child

बता दें कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बीते साल 6 अगस्त को जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले की रहने वाली रोमाना जहूर से शादी की थी और अब उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया है। सरफराज के घर लड़के का जन्म हुआ है। हालांकि अभी तक सरफराज ने आधिकारिक तौर पर यह टेस्ट मैच मिस करने की बात नहीं कही है। लेकिन ऐसा हो सकता है। यही नहीं बल्कि शुभमन गिल की वापसी की भी खबर आ रही है। ऐसे में सरफराज के बाहर होने पर गिल प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं। चूंकि खबरों की मानें तो राहुल को लगातार फ्लॉप होने के बावजूद ड्राप नहीं किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

राहुल को नहीं किया जाएगा ड्राप

मालूम हो कि अभी तक आधिकारिक तौर पर दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार मैनेजमेन्ट ने राहुल को आगे भी मौका देने का फैसला किया है, जिस वजह से वह टीम से ड्राप नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: इमर्जिंग एशिया कप में अपने ही देश भारत के खिलाफ खेले ये 6 खिलाड़ी, सिर्फ 50 लाख के लालच में टीम इंडिया को दिया धोखा