भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतिम वनडे मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ा था। ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
मगर इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है और इसके पीछे का कारण हर कोई जानना चाह रहा है। तो आइए जानते हैं कि क्या है वो कारण, जिसकी वजह से मैनेजमेंट ने ऐसा फैसला लिया है।
वनडे इंटरनेशनल करियर का जड़ा था पहला शतक

बता दें कि 3 दिसंबर 2025 को रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 83 गेंदों पर 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी आए थे। उन्होंने यह बेहतरीन पारी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली थी। उनका स्ट्राइक रेट 165.5 का रहा था।
उनकी बल्लेबाजी के बलबूते ही टीम इंडिया ने उस मुकाबले में अफ्रीका को टक्कर दी थी। हालांकि जीत नहीं सकी थी और अब आगे आने वाले कुछ समय तक भी वह इंडियन क्रिकेट टीम के जीत में कंट्रीब्यूट नहीं कर पाएंगे। चूंकि मैनेजमेंट ने उन्हें वनडे स्क्वाड में जगह नहीं दी है।
🚨 News 🚨
India’s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against New Zealand announced.
Details ▶️ https://t.co/Qpn22XBAPq#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/8Qp2WXPS5P
— BCCI (@BCCI) January 3, 2026
इस वजह से नहीं मिला है मौका
मालूम हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से कई स्टार खिलाड़ी बाहर थे। उस दौरान इंजरी की वजह से न तो शुभमन गिल और न ही श्रेयस अय्यर अवेलेबल थे। इस वजह से स्क्वाड में ऋतुराज को मिडिल ऑर्डर में मौका मिला था। मगर अब जैसे ही गिल और अय्यर की टीम में वापसी हुई।
वैसे ही ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बाहर जाना पड़ा, क्योंकि दोनों खिलाड़ी काफी लंबे समय से भारतीय टीम में शामिल हैं और इस समय कप्तान पद की भूमिका भी अदा कर रहे हैं। दोनों के वनडे आंकड़े भी दमदार हैं।
यह खिलाड़ी भी हुए बाहर
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी की वजह से न सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बल्कि ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इन सभी की वापसी कब होगी इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। हां मगर ये अनुमान जरूर लगाया जा सकता है कि इन सभी की वापसी तभी संभव है जब भारतीय वनडे टीम के कुछ खिलाड़ी वनडे से संन्यास का ऐलान करें।
कुछ ऐसा है Ruturaj Gaikwad का 50 ओवर रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 9 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसकी आठ पारियों में उन्होंने 228 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 105 का रहा है। उन्होंने 28.50 की औसत और 89.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।
ओवरऑल लिस्ट ए क्रिकेट में 97 मैचों की 93 पारियों में उन्होंने 4904 रन बना रखे हैं। इस बीच उनका औसत 57.69 और स्ट्राइक रेट 102.06 का है। लिस्ट ए क्रिकेट में ऋतुराज ने नाबाद 220 के बेस्ट स्कोर के साथ 19 शतक और 19 ही अर्धशतक जड़ रखे हैं।
FAQs
ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में कितने शतक जड़े हैं?
यह भी पढ़ें: इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म, अब शायद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी