Sanju Samson

Sanju Samson: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में हुए टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन ने बतौर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाद सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. संजू सैमसन (Sanju Samson) की इसी शतकीय पारी के बाद यह माना जा रहा है कि अब संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में निरंतर खेलते हुए नजर आएंगे.

मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार शतक लगाने के बावजूद 8 नवंबर से शुरू होने वाले अफ्रीका टी20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ेगा और उनकी जगह पर यह खिलाड़ी टीम के लिए बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आ सकते है.

संजू सैमसन होंगे प्लेइंग 11 से बाहर

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) जिन्होंने हैदराबाद के मैदान पर हुए टी20 मुकाबले में महज 40 गेंदों पर शतक लगाया और टीम इंडिया को उनकी पारी के अंत में 297 रनों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

संजू सैमसन (Sanju Samson) के इस प्रदर्शन के बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि अब वो लंबे समय तक टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में संजू सैमसन को रिप्लेस करते हुए नजर आएंगे.

यशस्वी जायसवाल कर सकते है संजू सैमसन को रिप्लेस

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जिन्हें बांग्लादेश टी20 सीरीज में रेस्ट मिला था. उनको लेकर यह रिपोर्ट्स आ रही है कि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते है. अगर ऐसा होता है तो यशस्वी जायसवाल को टीम मैनेजमेंट सीधे प्लेइंग 11 में खेलने का मौका देगी और अगर ऐसा होता है तो संजू सैमसन को अपनी ओपनिंग स्लॉट छोड़नी पड़ेगी.

नई ओपनिंग जोड़ी के साथअफ्रीका टी20 सीरीज में उतर सकती है टीम इंडिया

टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में हुए टी20 सीरीज में टीम के लिए बतौर ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा खेल रहे थे लेकिन टीम इंडिया के टी20 स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की अगर साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में एंट्री होती है तो ऐसे में साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल मैदान पर उतरते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: अभिषेक शर्मा-बिश्नोई बाहर, जायसवाल-कुलदीप की वापसी, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल