Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडियन क्रिकेट टीम का सामना 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम से हुआ था। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी दमदार रहा था और उसने 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इस जीत की वजह से सभी फैंस काफी खुश हैं।
चूंकि टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करेगी तो चैंपियन भी बन सकती है। लेकिन खिलाड़ियों को जीत के बाद भी ख़ुशी नहीं हुई है। ,क्योंकि भारतीय टीम के एक स्टार की मां का निधन हो गया है, जिसके चलते उसे वापस घर लौटना पड़ा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ये स्टार खिलाड़ी लौटा वापस
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच टीम इंडिया (Team India) का जो स्टार वापस अपने घर लौटा है वह कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम के मैनेजर आर देवराज हैं। मालूम हो कि आर देवराज की मां का देहांत हो गया है, जिसके चलते उन्हें हड़बड़ी में टीम को छोड़कर भारत लौटना पड़ा है। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वह वापस दुबई कब लौटेंगे।
बोलिंग कोच के पिता का भी हुआ था निधन
बता दें कि कुछ समय पहले टीम इंडिया (Team India) के बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल के पिता का निधन हुआ था, जिसके चलते वह टीम का साथ छोड़कर वापस साउथ अफ्रीका लौट गए थे। हालांकि अब एक बार फिर उनकी टीम में वापसी हो गई है। ऐसे में उम्मीद है कि टीम के मैनेजर आर देवराज भी जल्द दुबई पहुंच जाएंगे।
4 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) 4 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेलते दिखाई देगी। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करेगी। बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI घोषित! केएल राहुल बाहर पंत को मौका